September 16, 2024

ख़बरे टी वी – बोचहा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार की ऐतिहासिक जीत पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार…… जानिए पूरी खबर

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट-  नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल द्वारा हॉस्पिटल मोड़ बिहार शरीफ में बोचहा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार अमर पासवान की ऐतिहासिक जीत पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया .

 

 

मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि उपचुनाव में अमर पासवान की जीत आदरणीय नेता श्री तेजस्वी यादव जी के ए टू जेड की समावेशी नीति का जीत है बिहार की आवाम तेजस्वी यादव जी की ओर देख रहा है आदरणीय नेता श्री तेजस्वी जी ने ए टू जेड का विकास का फार्मूला देकर एवं बिहार में बढ़ते बेरोजगारी गिरती स्वास्थ व्यवस्था व्याप्त बढ़ती महागाई से निजात एवं अपराध मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया है.

 

 

यह जीत वहां की जनता को समर्पित है प्रदेश महासचिव हुमायूं अख्तर तारिक ने कहा कि आदरणीय तेजस्वी यादव जी की नीति पर बोचहा कि जनता ने मुहर लगा दिया जनता ने तो 2020 में भी हमारी सरकार बना दी थी लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग के कारण हम सत्ता से दूर रहे।

 

 

मौके पर पूर्व प्रत्याशी श्री अनिल महाराज श्री वीरमनी यादव श्री सुनील यादव मोहम्मद खुर्शीद अंसारी दीपक कुमार सिंह प्रमोद गुप्ता कल्लू यादव विजय मुखिया अनिल कुमार अकेला विनोद यादव पवन कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।