November 23, 2024

ख़बरे टी वी – नालन्दा के जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में राजस्व शाखा के तहत जिले के विभिन्न कार्यालयों के कार्यालय, आवास …. जानिए पूरी खबर

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट  – नालन्दा के जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में राजस्व शाखा के तहत जिले के विभिन्न कार्यालयों के कार्यालय, आवास तथा योजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता पर समीक्षा की गई। सभी अंचलों से सी ओ तथा अनुमंडल कार्यालय से भूमि सुधार उप समाहर्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक में भाग लिया।
पुलिस निरीक्षक के कार्यालय एवम आवास के लिए नूरसराय सी ओ को भूमि उपलब्ध 4-5 दिनों में कराने के निर्देश दिए गए हैं।एकंगरसराय सी ओ को पुलिस निरीक्षक कार्यालय/आवास हेतु तथा गिरियक सी ओ को पुलिस निरीक्षक कार्यालय हेतु थाना परिसर में भूमि उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
आपूर्ति श्रृंखला के तहत अब तक 09 अंचलों से गोदाम हेतु भूमि उपलब्ध कराया गया है,सभी अंचलों से गोदाम हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के आदेश दिए गए।एक-एक कर सभी अंचलाधिकारियों से शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने के निदेश दिए गए।
सहकारिता विभाग में सब्जी संग्रहण केन्द्र हेतु 10 अंचलों से भूमि प्राप्त हुआ है,बचे अंचलों से इसे उपलब्ध कराने के निदेश दिए गए। सब्जी संग्रहण केन्द्र हेतु 10000 वर्ग फीट जमीन की आवश्यकता है।पंचायती राज द्वारा पंचायत सरकार भवन हेतु कुल लक्षित 43 पंचायत सरकार भवन के विरुद्ध अब तक 36 जगहों पर भूमि की उपलब्धता हो गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनने हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
कृषि रोड मैप के तहत बन रहे गोदामों के लिए भी 02 जगहों पर लोदीपुर, चंडी तथा दामोदरपुर बलधा,नगरनौसा में प्रस्ताव भेजने के निदेश दिए गए।
प्रखंड भवन हेतु थरथरी तथा करायपरसुराई सी ओ को भूमि उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए।प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र/केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु तथा प्राथमिक विद्यालय भवन हेतु भूमि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव मांगे गए।
इसी प्रकार आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु सभी प्रखंडों से 5-5 प्रस्ताव मांगे गए थे।जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में लगभग 2000 आंगनवाड़ी केंद्र भवन हेतु भूमि की जरूरत है।सी ओ प्रस्ताव भेजें।

राजगीर नए जेल परिसर तथा एल आई सी के लिए राजगीर में भूमि उपलब्ध कराने के आदेश।जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी हेतु आवास तथा छात्रावास हेतु,महाकवि रविन्द्र नाथ टैगोर भवन हेतु,जिला मुख्यालय में खेल भवन,मल्टी स्टोरी इंडोर स्टेडियम तथा आउटडोर स्टेडियम के लिए भूमि उपलब्धता पर निदेेश दिए गए।
फैमिली कोर्ट/बाल मित्र न्यायालय,अभियोजन कार्यालय हिलसा ,हिलसा में सम्राट अशोक भवन हेतु भूमि उपलब्ध कराने के निदेश दिए गए।राजगीर में गंगा उदवह योजना के तहत भूमि उपलब्धता तथा बुद्धिस्ट केंद्र की स्थापना हेतु भूमि की उपलब्धता के निदेश सी ओ राजगीर को दिए गए।बिहारशरीफ में जिला खनन कार्यालय ,औद्योगिक क्षेत्र ,फूड पार्क,बृहत आश्रय गृह हेतु,जिला सहकारी भवन,मत्स्य विभाग के क्षेत्रीय शोध केंद्र तथा तालाबों हेतु भूमि उपलब्धता के आदेश दिए गए।
शहरी विकास हेतु सभी संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी से अवशिष्ट डिस्पोजल हेतु तथा शहरी गरीबों के लिए मल्टी स्टोरी बहुमंजिली भवन निर्माण हेतु भी भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।पशुपालन विभाग द्वारा बनाने जाने वाले हॉस्पिटल तथा जिला शिक्षा भवन हेतु भूमि उपलब्ध कराने के भी निदेश दिए गए।

Other Important News