ख़बरें टी वी : नालंदा जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा मनरेगा,लघु सिंचाई, कृषि,भूमि संरक्षण,मत्स्य आदि द्वारा चयनित तथा निर्मित व निर्माणाधीन तालाबों की स्थिति की समीक्षा…. जानिए पूरी ख़बर
नालंदा जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा मनरेगा,लघु सिंचाई, कृषि,भूमि संरक्षण,मत्स्य आदि द्वारा चयनित तथा निर्मित व निर्माणाधीन तालाबों की स्थिति की समीक्षा की गयी…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : सत्यम की रिपोर्ट : बताया गया कि जिले में कुल 826 तालाबों पर कार्य चल रहा है।जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि वैसे सभी पंचायतों तथा गावों की सूची उपलब्ध कराएं जहां अभी तालाब नहीं हैं।उन्होंने कहा कि इस वर्ष “हर पंचायत एक तालाब”तथा अगले वर्ष “हर गांव एक तालाब” का लक्ष्य रहेगा।
वैसे सभी पंचायतों जो तालाबों से आच्छादित नहीं हैं कि सूची बनाकर बिभिन्न विभागों को सौंपे जाने के निदेश दिए गए ताकि सभी पंचायत में तालाब हो सके।
जिला पदाधिकारी ने जीविका तथा लघु सिंचाई से भी तालाबों की समीक्षा किया।
भूमि संरक्षण के द्वारा बताया गया कि 27 ट्यूब बेल गाड़े जाने का लक्ष्य है।जिला पदाधिकारी ने सूची स्वीकृत कराकर कार्य शुरु करने का निदेश दिया।