December 4, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने विभिन्न इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, अल्लामा इकबाल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर किसी भी स्टाफ एवं वीक्षक के पास पहचान पत्र नहीं पाया गया, कारण पूछने पर केंद्र अधीक्षक द्वारा कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया जा सका..

नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने विभिन्न इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, अल्लामा इकबाल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर किसी भी स्टाफ एवं वीक्षक के पास पहचान पत्र नहीं पाया गया, कारण पूछने पर केंद्र अधीक्षक द्वारा कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया जा सका..

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन 1 से 13 फरवरी तक किया जा रहा है।
परीक्षा के पहले दिन जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह ने बिहार शरीफ अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी द्वारा किसान कॉलेज सोहसराय, नालंदा विद्या मंदिर पतासंग, पीसीपी इंटर कॉलेज सोहसराय, नेशनल हाई स्कूल शेखाना एवं अल्लामा इकबाल कॉलेज खंदकपर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में अल्लामा इकबाल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर किसी भी स्टाफ एवं वीक्षक के पास पहचान पत्र नहीं पाया गया। कारण पूछने पर केंद्र अधीक्षक द्वारा कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया जा सका।

साथ ही इस केंद्र पर परीक्षा का संचालन उपयुक्त व्यवस्थित ढंग से नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने इस केंद्र के केंद्र अधीक्षक को अविलंब बदलने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।
अन्य परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्पष्ट रूप से स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।