October 19, 2024

ख़बरें टी वी: नालंदा जिलाधिकारी ने नवनिर्मित वीवीपैट वेयर हाउस में जारी ईवीएम टेस्टिंग का किया निरीक्षण…… जानिए पूरी ख़बर

 

 

ई सी आई एल हैदराबाद से एम-3 मॉडल का नया ईवीएम जिला में पहुंचा

ईसीआईएल के अभियंताओं द्वारा सभी मशीनों की की जा रही है टेस्टिंग

 

नालंदा जिलाधिकारी ने नवनिर्मित वीवीपैट वेयर हाउस में जारी ईवीएम टेस्टिंग का किया निरीक्षण

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई सत्यम की रिपोर्ट : आगामी आम चुनाव में एम-3 मॉडल के ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। इस ईवीएम का निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) द्वारा किया जा रहा है।

 

 

नालंदा जिला में भी ईसीआईएल हैदराबाद से एम-3 मॉडल का नया ईवीएम प्राप्त कराया गया है। जिसे नवनिर्मित वीवीपैट वेयरहाउस में रखा गया है। फिलहाल इस मॉडल का 6100 बैलट यूनिट एवं 3100 कंट्रोल यूनिट प्राप्त हुआ है। नए ईवीएम की टेस्टिंग ईसीआईएल के अभियंताओं द्वारा की जा रही है।

 

 

जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज मघड़ा स्थित नव निर्मित वीवीपैट वेयर हाउस में नए ईवीएम के जारी टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने ईसीआईएल के अभियंताओं से ईवीएम के बारे में जानकारी लिया। वज्रगृह में मशीनों के रख रखाव को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश भी दिया।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित निर्वाचन शाखा के अन्य कर्मीगण मौजूद थे।

 

Other Important News