ख़बरे टी वी – नालंदा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन नालंदा दीपनगर स्टेडियम में एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन…
Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – नालंदा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन नालंदा दीप नगर स्टेडियम में दिनांक 20 .11.2021 से 21/11/21 तक एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में नगर आयुक्त श्री चरणजीत सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
पूर्व वार्ड पार्षद परमेश्वर महतो, Joseph tt. Bhejo Thomas. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न ऑफिशियल, श्री भावेश कुमार श्याम किशोर जी सुबोध कुमार इम्तियाज हैदर अशोक priyadarshi संतोष कुमार के द्वारा छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
विभिन्न खेल विद्या में 60 metre under 14 balak प्रथम स्थान राजपाल कुमार, सेकंड rajnish Kumar थर्ड सतपाल सिंह।
सभी खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर के Joseph tt
अंडर फोर्टीन बालिका 60 मीटर प्रथम संजना कुमारी सेकंड सिंपी कुमारी, थर्ड सलोनी कुमारी
Under 16/Boys प्रथम स्थान मोहम्मद अफजल खान, सेकंड सुमंगल कुमार, तृतीय स्थान sumanth Kumar।
अंडा18/बालिका प्रथम स्थान रिंकी कुमारी सेकंड लकी कुमारी कृपया ईशा कुमारी
अंडर सिक्सटीन बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अल्पना कुमारी 15.09सेकेंड। Priya Kumari 15.27se, lovely Kumari 15.41 se,
800 मीटर अंडर 16 गर्ल्स प्रथम स्थान चुन चुन कुमारी। सेकंड जूही कुमारी। तृतीय काव्य सिन्हा।
Under 20 balika 100 metre me प्रथम स्थान पिंकी कुमारी सेकंड श्वेता सुंदरम tritiya sthan ka MiniKumari।
Under एटीन बॉयज 400 मीटर प्रथम स्थान सोनू कुमार अनुज कुमार और तृतीय स्थान महादेव हरि
ऊंची ऊंची कूद अंडर फोर्टीन बॉयज प्रथम स्थान अनिल कुमार। सेजल कुमार। पियूष राज
Second । Komal Kumari
Long jump under 16 girls pratham sthan alpana Kumari,
Under 16 boys discus throw प्रथम बिपलब पांडे। सेकेंड रजनीकांत कुमार
सुरुचि कुमारी तृतीय स्थान
Long jump 16 boys raja ram Kumar, सेकंड सोनोसम्मिट। तृतीय रोहित राज।
Under 14 girls shot put प्रथम स्थान अंजली कुमारी । सेकंड कायनात । तृतीय आर के सिन्हा
600 मीटर गर्ल्स/14
प्रथम सिंपी कुमारी
सेकंड राजनंदनी
अंडर फोर्टीन गर्ल्स लोंग जंप
अंशु कुमारी
सेकंड कोमल कुमारी
प्रथम सुषमा कुमारी
थर्ड संजना कुमारी
600 मीटर बॉयज अंडर फोर्टीन
सेकंड एहसान खान
प्रथम आयुष सिंह
अमन कुमार
under 14 boys long jump प्रथम आनंद कुमार सेकंड नीरज कुमार अंकित राज
अंडर 18boys discus throw Gautam Kumar प्रथम
सेकंड गौरव कुमार
तृतीय राहुल कुमार
Under 14 boys long jump प्रथमा उपेन्द्र कुमार। सेकंड सोनू कुमार। तृतीय ताबिश
Under 16 girls discuss throw
अनन्या कुमारी प्रथम माही पांडे सेकेड
सविता रानी
प्रथम स्थान सम्सी फिरदौस
5000 मीटर दौड़ अंडर 20 बॉयज प्रथम स्थान मोहम्मद सफदर
अंडर 18 गर्ल्स discuss throw
ट्रिपल जंप 20 boys
सेकंड दीनानाथ कुमार
तृतीय विकास कुमार
ऋषभ राज
मनीष पटेल प्रथम
Under 20 boys discus throw
सुप्रीत कुमार
अरहान खान प्रथम
मोहम्मद साहिल खान सेकंड
Under 20 girls discus throw प्रथम स्थान निशा कुमारी
प्रतियोगिताओं के बीच श्री वैभव श्रीवास्तव उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए। उनके द्वारा खिलाडियों को आशीर्वचन के रूप में उत्साह वर्धन किए। एसोसिएशन सचिव शाम तोहिद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में से सफल होने वाले 13 प्रतिभागियों को नेशनल खेलने के लिए दिसंबर के अंतिम सप्ताह में तिरुपति भेजा जाएगा।
परमेश्वर महतो उपाध्यक्ष के द्वारा सभी खिलाड़ियों एवं शिक्षकों को इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया। अध्यक्ष जोसेफ टीटी के द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अगले वर्ष होने वाले कार्यक्रमों में पूरे जोर-शोर से भाग लेने के लिए कहा।