December 6, 2024

ख़बरे टी वी – बिहारशरीफ एवं परवलपुर प्रखंड के होने वाले मतगणना के तैयारी की समीक्षा की गई, नालंदा के उप विकास आयुक्त के द्वारा….

 

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – नालंदा उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव के द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में कल दिनांक 13/11/2021 को बिहारशरीफ एवम परवलपुर प्रखंड के होने वाले मतगणना के तैयारी की समीक्षा की गई।मतगणना हेतु प्रयुक्त होने वाले टेबल एवं अन्य सामग्रियों की व्यवस्था पर समीक्षा की गई।

 

मतगगणना केंद्र में सभी जगहों पर
साइनेज एवम फ्लेक्स की व्यवस्था आज ही करने का निदेश दिया गया।कर्मियों के नाश्ते एवम भोजन की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक निदेश दिए गए। मतगणना में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रपत्रों की उपलब्धता एवम उसकी बारीकियों की समीक्षा की गई ।

ताकि मतगणना के वक्त कोई दिक्कत नहीं हो।मतगणना संपन्न होने के उपरांत तुरंत विजित उम्मीदवार को सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था पर निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
उक्त बैठक में दोनों प्रखंडों के सभी ए आर ओ तथा आर ओ उपस्थित थे।