October 19, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के संस्थापक भाई वीरेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि श्री हिंदी पुस्तकालय सिलाव में धूमधाम से मनाई,  उन्होंने कहा कि सिलाव में बैंक के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बहुत सारे दुकानदारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर पूनॉवासित के लिए…

नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के संस्थापक भाई वीरेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि श्री हिंदी पुस्तकालय सिलाव में धूमधाम से मनाई,  उन्होंने कहा कि सिलाव में बैंक के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बहुत सारे दुकानदारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर पूनॉवासित के लिए…

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के संस्थापक भाई वीरेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि श्री हिंदी पुस्तकालय सिलाव में धूमधाम से मनाई गई, मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश गिरी ने कहा कि, भाई वीरेंद्र गरीबों की आवाज थे. उनके अथक प्रयास से नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच जैसे बट वृक्ष को तैयार किया गया था, जो आज फल दे रहा है, जिससे दुकानदारों को कई तरह का सुविधा प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एवं भारत सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं के हित में चलाए जा रहे हैं, पीएम स्व निधि योजना के तहत ₹10000 का लोन, परिचय पत्र , प्रमाण पत्र , बीमा ,जैसे अन्य सुविधाओं को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सिलाव में बैंक के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बहुत सारे दुकानदारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर पूनॉवासित के लिए नगर पंचायत सिलाव के द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के लिए अंचलाधिकारी सिलाव को पत्र लिखा गया है. वे कार्य भी जल्द ही पूरा होंगे , मौके पर नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के जिला समन्वयक

डॉ अमित कुमार पासवान ने भाई वीरेंद्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया. उन्होंने सिलाव के पूर्व कमेटी को भंग कर नए कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया.  जिसमें मोहम्मद जावेद को दूसरी बार अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया , वहीं उपाध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद , राम रतन कुमार, महासचिव राहुल कुमार ,सचिव पिंटू कुमार ,उप सचिव मंजू कुमारी व कोषाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के अलावे 21 सदस्यी कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया , सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का माला पहनाकर डॉ अमित कुमार पासवान ने सम्मानित किया .  इस अवसर पर मोहम्मद अरशद इमाम, सुनीता कुमारी ,सुरेंद्र पासवान, बाल कृष्ण कुमार ,मनोज कुमार, पिंटू कुमार , रूबी देवी सिलाव नगर पंचायत के प्रिंस कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Other Important News