October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के अपर समाहर्ता मो. नौशाद आलम के अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक….. जानिए पूरी खबर

बिहार शरीफ के हरदेव भवन सभागार,समाहरणालय परिसर में आंतरिक संसाधन की बैठक संपन्न…

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – नालंदा के अपर समाहर्ता मो. नौशाद आलम के अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की गई।
वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा में पाया गया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक लक्ष्य के विरुद्ध 45.97 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल हो पाया है।
अवर निबंधक के द्वारा बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 59.67 प्रतिशत उपलब्धि हो पाई है।
खनिज विकास के समीक्षा में बताया गया कि अब तक लक्ष्य के विरुद्ध 43.16 प्रतिशत उपलब्धता हो पाई है।अपर समाहर्ता ने चिमनी भट्टे की छापेमारी करने का निदेश जिला खनन पदाधिकारी को दिया।

राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी ने बताया कि लक्ष्य के विरुद्ध वार्षिक उपलब्धि अब तक 66.8 प्रतिशत हो पाया है।इन्हें उपलब्धि बढ़ाने के निदेश दिया गया।
वन प्रमंडल द्वारा वार्षिक लक्ष्य 35 लाख रुपए के विरुद्ध अब तक 2.42 करोड़ रुपए की उपलब्धि प्राप्त की गई है जो लक्ष्य से काफी ज्यादा है।
कार्यपालक अभियंता सिंचाई द्वारा लक्ष्य 8.60 करोड़ के विरुद्ध अब तक 21.70 करोड़ रुपए प्राप्त किए गए हैं।
नगर निगम बिहारशरीफ द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध केवल 38.22 फीसदी उपलब्धि हो पाई है।जिला परिवहन कार्यालय द्वारा लक्ष्य 44.15 करोड़ के विरुद्ध 28.71 करोड़ की प्राप्ति के साथ 65 फीसदी उपलब्धि हासिल करने की बात सामने आई।
विद्युत कार्यपालक अभियंता बिहारशरीफ शहरी,ग्रामीण,राजगीर तथा एकंगरसराय द्वारा क्रमशः68,63,67 तथा 64 फीसदी उपलब्धि की जानकारी दी गई।

Other Important News