December 9, 2024

ख़बरे टी वी – हीरालाल साहू के निधन पर सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया….. जानिए पूरी खबर

 

व्यवसायियों के शुभचिंतक थे हीरा बाबू -सांसद कौशलेंद्र

 

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – नगर परिषद इस्लामपुर के अध्यक्ष संगीता साहू के ससुर एवं व्यापार मंडल इस्लामपुर अध्यक्ष संजय कुमार साव के पिता हीरालाल साहू के निधन पर सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। सांसद श्री कुमार ने बताया कि दिवंगत हीरा लाल साहू एक सामाजिक व्यक्ति थे वे गरीबों और व्यवसायियों के सेवा में हमेशा उपलब्ध रहते थे।

 

 

श्री कुमार ने बताया कि हीरा लाल साहू जी के घर से पुराना संबंध रहा है मेरे राजनीतिक जीवन में इनका बड़ा सहयोग रहा है सांसद श्री कुमार शोकाकुल परिवार से मिलकर इस दुख की घड़ी में हिम्मत बनाए रखने का अनुरोध किया। उनकी मृत्यु की खबर मिलने पर इस्लामपुर के व्यवसायियों ने गहरा दुख है इस मौके पर सांसद श्री कुमार के साथ जदयू के जिलाध्यक्ष के सियाशरण ठाकुर, जदयू नेता वीरेंद्र कुमार ,विजय कुमार फेकू जी आदि दर्जनों जदयू नेता साथ थे।

Other Important News