October 19, 2024

#nalanda : सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन व कीटनाशक मच्छरदानी का वितरण…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन व कीटनाशक मच्छरदानी का वितरण….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : आज बिहार शरीफ़ प्रखंड के मघड़ा वार्ड नंबर 48 में रेल टेल (भारत सरकार का उपर्कम) के सी एस आर पहल के तहत सोशियो इकोनामिक रिसर्च इंस्टिट्यूट संस्था (सेरी)और इंजीनियर राजेश कुमार के तत्वाधान में तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसका उदघाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। सांसद कुमार ने बताया कि इस संस्था का बिहार शरीफ़ मे तीन दिवसीय शिविर लगवाया गया है जिसमें लगभग 2000 परिवारों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा संग
डेंगू,मलेरिया से रोकथाम हेतु मच्छरदानी वितरित किया जाएगा।

 

 

 

 

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह से हमारी हमारी प्रकृति असंतुलित हो गई है अनेकों अनेक बीमारियां पांव पसार ही है आम जनों को जागरूक करके इसका बचाव करना है इसी के उद्देश्य इस तरह का आयोजन किया गया है आने वाले दिनों में इस तरह का हर प्रखंड मे आयोजन किया जाएगा एवं लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा ।
आगत अतिथियों का स्वागत मघड़ा वार्ड 48 से पार्षद प्रतिनिधि जयंत शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी अमित कुमार उर्फ रिकी अनंत शर्मा, अविनाश कुमार, नीतीश कुमार, मुनचुन कुमार, विकु कुमार, अनूज पांडे, राजकुमार गोपाल कुमार आदि ने किया। सभी लोगों ने संस्था सेरी के पदाधिकारी रघुवंश सिँह ,शुभम सिंह, ई विनय कुमार यादव के प्रति आभार प्रकट किया। ‎

 

 

 

Other Important News