October 18, 2024

ख़बरें टी वी : मोदी सरकार की नालंदा में दिव्यांग-सशक्तिकरण की बड़ी पहल….जानिए

मोदी सरकार की नालंदा में दिव्यांग-सशक्तिकरण की बड़ी पहल: ई रविशंकर, स्वतंत्र निदेशक, ईआईएल

 

 

 

 

 

पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज नालंदा के जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में इंजिनीयर्स इंडिया लिमिटेड, भारत सरकार का उपक्रम, के स्वंतंत्र निदेशक ई. रविशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया! ई. रविशंकर ने बताया, नालंदा में ईआईएल के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर फण्ड) के निमित्त ‘दिव्यांग- सशक्तिकरण’ की नालंदा ज़िले में एक बड़ी पहल की गयी है! इसमें 40 लाख रूपये के किट का वितरण ज़िले के दिव्यांग भाई-बहनों को किया जाना है! इस प्रेस वार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की भी गरिमामय उपस्थिति रही!

मोदी सरकार की तरफ से नालंदा में सामाजिक आधिकारिता और दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में ये एक बेहतरीन और बड़ी पहल है! आने वाले कुछ दिनों में एक शिविर लगाकर सभी दिव्यांग भाई-बहनों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा, फिर उसके एक महीने के भीतर उनको उपयुक्त दिव्यांगता-किट का वितरण किया जायेगा! पिछले 3 सालों में जिन्होंने भी किसी और योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया हो या लाभ उठाया हो, उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा! शिविर में शामिल होने के लिए हरेक दिव्यांगजन के पास आधार कार्ड, सम्बंधित मुखिया, पंचायत समिति, एसडीओ, बीडीओ आदि से सत्यापित आय प्रमाण पत्र और वैध दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है! इस योजना का लाभ पैरों से, हाथों से, मानसिक रूप से, नेत्रों से दिव्यांगजन और मूक-बधिर भाई बहन सभी उठा सकते है! वितरण किट में इलेक्ट्रिक ट्राईसिकल, ट्राईसिकल, वाकिंग स्टिक, बैशाखी, ब्रेल यंत्र इत्यादि उपकरण शामिल हैं! प्रेस वार्ता का उदेश्य इस अभियान के बारे में जन-जन तक बात पहुँचाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग लोग इस शिविर में शामिल हो कर अपने आप को लाभान्वित कर सकें! ई. रविशंकर ने ये दुहराया के, मोदी सरकार का मूल मंत्र ही है – सबका साथ, सबका विकास!

Other Important News