मंत्री श्रवण कुमार ने किया बिहारशरीफ नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ स्थल का निरीक्षण ….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: बिहारशरीफ के सिपाह पुल के समीप नदी की उडाही एवं नदी किनारे कच्ची सड़क एवं पार्क निर्माण कराने, चकरसलपुर सिपाह एवं राणा बिगहा गांव के पानी के निकास हेतु बिहारशरीफ नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ स्थल का निरीक्षण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। सिपाह गांव स्थित पंचाने नदी क्षेत्र में ग्रीन सिटी निर्माण को लेकर अधिकारियों को योजना तैयार करने का निर्देश दिया। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पंचाने नदी के किनारे ग्रीन सिटी निर्माण को लेकर कई प्रकार के कदम उठाये जा सकते है जिसमें सड़क निर्माण का काम, जलाशय निर्माण, मत्स्य पालन, खेल मैदान, बच्चों के एक्टिवीटि के लिए, छोटे-छोटे पार्क निर्माण का कार्य किया जा सकता है। स्मार्ट सिटी के अंदर यह सभी कार्य हो सकता है। इसके सौंदर्यीकरण करने से शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा। जलाशय बन जाने से पानी का लेयर बना रहेगा। कृषि कार्य के लिए लाभदायक होगा। मत्स्य पालन हो सकता है, लोगों की जीविका का साधन बढेगा।
उन्होने कहा कि नगर निगम के नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अनुमंडलाधिकारी वैभव नीतिन काजले को आवश्यक निर्देश दिये गये है। इसको लेकर कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है। इसके बाद मंत्री श्री कुमार ने नूरसराय प्रखंड के बियावानी गांव में गरीब गुरबों के बीच कंबल का वितरण भी किया। उन्होेन कहा कि गरीब-गुरबों की मदद के लिए सरकार हमेशा प्रयत्नशील रहती है। सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का काम नीतीश सरकार में किया जा रहा है। यही कारण है कि इस ठंड के मौसम में सरकार के द्वारा गरीब-गुरबों, असहाय, वंचितों के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ठंड के मौसम से लोगों के बचाव के लिए हर प्रकार की व्यवस्था कर रही है। इस अवसर पर बिहारशरीफ जदयू अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, जदयू प्रवक्ता डा धनंजय कु देव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, धनंजय मुखिया, युगल किशोर मुखिया, उपेन्द्र दिलवाला, भोला महतो, सकलदीप प्रसाद, प्रदीप मुखिया, संजय प्र कुशवाहा, इंदु चौहान, दिनेश साव, अशोक प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजय वर्मा, अरूण वर्मा, आकाश कु काजल, बिट्टू कुशवाहा, प्रो आनंद वर्मा, रंजीत सिंह, टुन्नी महतो, प्रशांत कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।