चर्चित बादल हत्याकांड को लेकर डीजीपी से मिले मंत्री संतोष कुमार सिंह…
स्थानीय विधायक-सह-पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम भी रहे साथ…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: पटना: 2 जनवरी 25, चर्चित बादल हत्याकांड को लेकर श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बिहार के डीजीपी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए डीजीपी से शीघ्रता से नियमानुसार कार्रवाई करने पर जोर देते हुए अतिशीघ्र दोषी को सजा दिए जाने पर बल दिया। मंत्री के साथ स्थानीय विधायक-सह-पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
मुलाकात के दौरान डीजीपी ने आश्वस्त करते हुए यह विश्वास दिलाया कि मामले का निष्पादन अगले 30 दिनों के अंदर कर स्पीडी ट्रायल कर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले, मंत्री संतोष कुमार सिंह ने जन प्रतिनिधि के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सासाराम के शिवसागर थाना अंतर्गत सिलारी गांव जाकर मृतक बादल के परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए न्याय का भरोसा दिलाया। मंत्री ने डीजीपी को इस मुलाकात के दौरान मृतक के परिवार की ओर से सामने आए पक्षों और उनकी मांगों की जानकारी दी।
मंत्री संतोष कुमार सिंह ने इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक को भी जाँच तेज करने और दोषी के विरुद्ध कारवाई करने का निदेश दिया था। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की जरूरत पर विशेष रूप से बल देने को कहा था। साथ ही यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया कि दोषियों को कड़ी सजा मिले और परिवार को न्याय मिले। मुलाकात के दौरान मंत्री स्पष्ट रूप से डीजीपी से यह भी कहा कि इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है और लोगों को प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद है।
बादल हत्याकांड को लेकर मिलने आये मंत्री को डीजीपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी सूरत में मामले को हल्के में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर देख रही है और दोषियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं।