September 16, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंद विद्यार्थी के निधन के बाद मिले परिजनों से….. . जानिए पूरी खबर

मातमपुर्सी में पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण एवं विकास मंत्री श्रवण कुमार

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – बिहारशरीफ। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज शहर के राणाबिगहा निवासी सेवानिवृत शिक्षक रामानंद विद्यार्थी के आकस्मिक निधन के बाद शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। इस दुख के धड़ी में मंत्री श्री कुमार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दिया और धैर्य रखने को कहा। उन्होने कहा कि रामानंद विद्यार्थी शिक्षक के साथ – साथ एक अच्छे सामाजिक व्यक्ति थें। वे मृदुभाषी थे.

जिसके कारण गांव के साथ – साथ आसपास के लोगों से उनका काफी लगाव रहता था। उनके निधन के बाद परिवार हीं नहीं आस पास के लोग भी काफी मर्माहत है। इस मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा, पूर्व लोकसभा प्रभारी धनंजय देव, आकाश कुमार काजल, अमरेश कुमार, आदित्य कुमार, उपेंद्र कुमार दिलवाला, अशोक कुमार, जय केवट, रंजीत पासवान आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थें। मालूम हो कि तीन दिन पूर्व शिक्षक 78 वर्षीय रामानंद विद्यार्थी की तबीयत खराब होने के बाद निधन हो गया था।