ख़बरें टी वी : ट्रेन से कट कर मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही सूचना पाकर परिजनों से मिलने पहुंचे, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री…. जानिए पूरी ख़बर
आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद:- श्रवण कुमार
ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481
ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहारशरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मेघी नगवां के उमेदनगर गांव निवासी सुरेश महतो के 23 वर्षीय पुत्र उदय कु की मृत्यु कल ट्रेन से कट कर मौत हो जाने की जानकारी मिलते सूचना पाकर परिजनों से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह क्षेत्रिय विधायक श्रवण कुमार। आपदा पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत सहायता राशि का चेक प्रदान की मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया सांत्वना दी हिम्मत से काम लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है। आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद के लिए सरकार हमेशा तत्पर रहती है इस प्रकार के सहयोग से मृतक के आश्रितों को सहायता मिलती है। मेरी पूरी संवेदना मृतक के परिवार के साथ है हम सभी ईश्वर से मृतक के आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता जदयू के मुख्य प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा जगलाल चौधरी मिंटू कुमार बालचंद पासवान दिनेश साव मुन्ना पासवान सोनू रविदास अरुण कुमार रंजू कुमार गुलशन कुशवाहा मोहन प्रसाद रविंद्र प्रसाद संजय प्रसाद कुशवाहा सकलदीप कुमार रविंदर कुमार संजय पासवान सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहें।