#nalanda : नवनिर्मित पी सी सी ढलाई निर्माण कार्य का उद्घाटन में बिहार के मंत्री एवं नालंदा के सांसद मौजूद…जानिए
विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है बिहार :- श्रवण कुमार..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहारशरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज डुमरावां के लालबाग गांव में बजरंगबली के मंदिर से संजय यादव जी के घर तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 6 लाख की राशि से नवनिर्मित पी सी सी ढलाई निर्माण कार्य का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास समाज कल्याण एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता के द्वारा किया गया इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार दिन प्रतिदिन विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य की भूमिका में है यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व का परिणाम है। समाज के शोषित वंचित पिछड़ों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है।हमारी सरकार बोलने में काम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती है। बिहार के लोगों को का खिदमत करने को लेकर हमारी संस्कार कृत संकल्पित है गांव को स्मार्ट बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जननायक कर्पूरी ठाकुर डॉ आंबेडकर सरदार पटेल लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सपनों को साकार करने का काम किया है। हर संभव गरीबों की खिदमत करना हमारी सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है। बिहार में हर क्षेत्र हर वर्गों का समुचित विकास हुआ है।इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार विधायक निरंजन मेहता ने कहा कि बिहार की आश न्याय के साथ विकास के पुरोधा है नीतीश कुमार। इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा इंदू चौहान धर्मेंद्र यादव सकलदीप प्रसाद ललन कुमार प्रदीप मुखिया उपेंद्र कुमार दिलवाला सरयुग रविदास ,रंजीत चौधरी,टुन्नी कुशवाहा संजीत पटेल दिनेश साव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।