मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने प्रबुद्ध समागम एवं लघुस्तरीय चाय पान व्यवसायी सम्मान समारोह में अपने विधानसभा वासियों को किया संबोधित, प्रबुद्ध नागरिकों एवं गरीब दुकानदारों से की संवाद। गरीबों को किया अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित। टाऊन हॉल के प्रांगण से शहर के विकास हेतु करोड़ों रुपए के लागत के विभिन्न परियोजनाओं का किया सामुहिक शिलान्यास । आज पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने सोहसराय स्थित किसान कोल्ड स्टोरेज में आयोजित लघु स्तरीय चाय पान व्यवसायी सम्मान समारोह में शहर के विभिन्न हिस्सों में छोटी छोटी चाय एवं पान दूकान चलाकर अपनी रोजी रोटी कमाने वाले गरीब दूकानदारों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित कर उनके साथ संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी समाधान हेतू आश्वस्त किया। लघु स्तरीय चाय पान सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि 2014 के पहले कांग्रेस सरकार के दौरान इस देश में समस्याओं का अंबार लगा था, देश की हालात खराब हो चुके थे। 2014 में एक गरीब चाय वाले का बेटा नरेन्द्र मोदी के रूप में देश का प्रधानमंत्री बनता है और आज भारत की बदली हुई तस्वीर पूरी दुनिया के सामने है। नरेन्द्र मोदी,एक गरीब चाय वाले का बेटा जिन्होंने पूरे जीवन में गरीबी को जिया था, जिन्होंने गरीबों के दुःखों, परेशानियों को नजदीक से देखा था, अपने 11 सालों के कार्यकाल में देश में सर्वांगीण विकास कार्य करते हुए, सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों जरूरतमंदों को लाभान्वित कराते हुए गरीबों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला दिया। 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाल दिया।

केंद्र एवं राज्य सरकार की निरंतर प्रयास से आज समाज के सभी वर्गों का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गंगा अवतरण बह रही है। मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया है जिससे पूरे बिहार का कायाकल्प हो रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित चाय पान एवं छोटे दूकानदारों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम सभी अपने विधायक सह मंत्री डॉ सुनील कुमार को भारी मतों से विजयी बनाकर पुनः एन डी ए की सरकार बनाएंगे ।
टाऊन हॉल में आयोजित प्रबुद्ध समागम सह विकास संवाद में उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले प्रतिष्ठित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यों एवं विधायक रहते हुए अपने बीस साल के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को गिनाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों एवं उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने टाऊन हॉल से बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से शहर के विकास हेतु विभिन्न परियोजनाओं का सामुहिक शिलान्यास किया। मौके पर नगरवासियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना एवं समाधान हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि अपने बीस वर्षों के विधायक कार्यकाल में निरंतर अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता जनार्दन की सेवा में लगातार कार्यरत हूं और आप सभी के आशीर्वाद से आगे भी हमारी जनसेवा जारी रहेगा। मौके पर उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने कहा कि हम सभी फिर से अपने विधायक और मंत्री के रूप डा सुनील कुमार को ही देखना चाहते हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक श्याम बिहारी प्रसाद, अधिवक्ता दिनेश प्रसाद, प्रोफेसर रत्नेश अमन, चिकित्सक सुजीत कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अरविन्द कुमार सिन्हा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार, भरत कश्यप, प्रोफेसर संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति रही।
