September 16, 2024

ख़बरे टी वी – 13 मार्च को नालंदा जिले के हेड क्वार्टर बिहार शरीफ के आई एम ए हॉल में मिलन समारोह 2022 का आयोजन…… जानिए पूरी खबर

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट – 13 मार्च को नालंदा जिले के हेड क्वार्टर बिहार शरीफ के आई एम ए हॉल में मिलन समारोह 2022 का आयोजन किया जाना है. संवाददाता सम्मेलन में आई एम ए के अधिकारियों ने जानकारी दी, मिलन 2022, जिसमें देश राज्य व आसपास के जिलों से अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट डॉक्टरों का जमावड़ा एक मंच पर होना सुनिश्चित किया गया है, विगत 17 वर्षों से ऐसे आयोजन जिले में हर वर्ष किए जाते हैं और इस बार 18 वां मिलन सम्मेलन होना है,

 

 

ऐसे आयोजनों से मेडिकल लाइन में बीमारियों पर नए-नए उपचार के उपाय एक दूसरे से साझा करते है, इस मिलन सम्मेलन के मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शहजादनंद प्रसाद सिंह तथा डॉक्टर दयाशंकर सिंह, आई एम ए बिहार के अध्यक्ष व विम्स पावापुरी के प्राचार्य डॉ पी के चौधरी सम्मानित अतिथि रहेंगे, सम्मेलन में आईएमए बिहार के आगामी अध्यक्ष डॉ श्याम नारायण प्रसाद एवं डॉ सिया शरण प्रसाद सम्मेलन के संरक्षक है। मिलन 2022 के आयोजन अध्यक्ष डॉ श्याम बिहारी एवं आयोजक डॉ ओमप्रकाश सिंह है।

 

 

इस मौके पर आई एम ए बिहार शरीफ के प्रेसिडेंट- डॉक्टर जवाहर लाल, सेक्रेटरी – डॉ अजय कुमार , चेयर पर्सन साइंटिफिक कॉमेटी मिलन 2022 के डॉक्टर मनोज कुमार, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन – डॉ श्याम बिहारी , ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री – डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह एवं डॉ अरविंद कुमार मौजूद थे.