#nalanda: डीएम एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में vims पावापुरी में ईलाज सेवा समाधान हेतु, डॉक्टर्स, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मेडिकल छात्रों के साथ बैठक…. जानिए
डीएम एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में vims पावापुरी में ईलाज सेवा समाधान हेतु, डॉक्टर्स , स्थानीय जनप्रतिनिधि, मेडिकल छात्रों के साथ बैठक….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरे टी वी: दिनांक 6 जून 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में वर्द्धमान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल, पावापुरी में स्वस्थ्य व्यवस्था में पड़ रहे व्यवधान के समाधान हेतु संबंधित डॉक्टर्स , स्थानीय जनप्रतिनिधि, मेडिकल छात्रों के साथ विचार विमर्श हेतु बैठक आयोजित की गई ।
विमर्शोंपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा डॉक्टर्स की समस्या निदान हेतु सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था करने/ शांति समिति का गठन करने/गार्डों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में 24 X7 हेल्पलाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ,ताकि कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर अपनी समस्या निदान हेतु शिकायत कर सके ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन शीघ्रता शीघ्र सुनिश्चित किया जाए ।
उन्होंने कहा कि आपसी मेल के साथ अस्पताल की गरिमा को बरकरार रखें , साथ ही मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित की जाए ।
डॉक्टर्स /जनप्रतिनिधियों के साथ विमर्शोंपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, मरीजों के साथ सुमधुर व्यवहार किया जाए, साथ ही आवश्यक स्वास्थ सुविधा मुहैया कराई जाए ।
डॉक्टर्स द्वारा आश्वासन दिया गया कि बिना किसी भी व्यवधान के ओपीडी सुचारू रूप से चालू रखे जाएंगे ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित डॉक्टर्स एसोसिएशन के मेंबर्स ,स्थानीय जनप्रतिनिधि, मेडिकल छात्र आदि उपस्थित थे।