October 19, 2024

#nalanda : गणतंत्र दिवस में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक…. जानिए

 

 

 

 

 

गणतंत्र दिवस में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : गणतंत्र दिवस पर हिलसा में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कक्ष में बैठक आयोजित की गयी . बैठक की अध्यक्षता सीडीपीओ नीलम कुमारी ने की . उन्होंने कहा क़ि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आगामी २६ जनवरी की संध्या में आर बीएचएस में होना है जिसमें शहर के आधा दर्जन से अधिक सरकारी / ग़ैर सरकारी शिक्षण संस्थान हिस्सा लेंगे . सभी कलाकारों की स्क्रीनिंग आगामी २४ जनवरी को ली जाएगी जिसमें चयनित कार्यक्रमों को मुख्य मंच पर स्थान दिया जाएगा . इसके अलावा जीविका, पीएचईडी, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग समेत आधा दर्जन शिक्षण संस्थानों का नाम झांकी के लिए फ़ाइनल किया गया . बैठक में तय हुआ क़ि बेहतर प्रदर्शन करने वाले संस्थान व कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जाएगा . इस दौरान बीपीआरओ स्वाति कुमारी, रेड क्रॉस के अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद, शिक्षाविद सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा समेत अन्य समाजसेवी शामिल थे .

Other Important News