October 18, 2024

#nalanda: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव को लेकर मीटिंग…जानिए

 

 

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव को लेकर मीटिंग…

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 30 मार्च 2024 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त मतदान/ मतगणना की पूर्व तैयारी से संबंधित निम्न एजेंडाओं पर विस्तृत चर्चा की गई :-

निर्वाचक सूची से संबंधित
अंतिम एकीकृत निर्वाचन सूची के मुद्रण की स्थिति /निर्वाचक सूची की चिन्हित प्रति की तैयारी/ इपिक का वितरण एवं लंबित इपिक की स्थिति ।

कर्मियों का रेंडमाइजेशन/ प्रशिक्षण
कर्मियों के प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन ,माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति एवं उनका प्रशिक्षण, मतदान कर्मियों का निर्वाचन प्रक्रिया तथा इवीएम से संबंधित प्रशिक्षण।

पोस्टल बैलट पेपर हेतु लाभुकों को चिन्हित करना तथा उन्हें प्रपत्र उपलब्ध कराना,फॉर्म 12 डी की अद्यतन संख्या एवं होम वोटिंग की तैयारी ।

डिस्पैच सेंटर पर स्ट्रांग रूम की तैयारी सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था , इवीएम स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी एवं सुरक्षा आदि की व्यवस्था , बैलेट पेपर के मुद्रण की तैयारी ।

मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा की व्यवस्था ,चुनाव प्रचार के क्रम में प्रयोग में ले जाने वाले आइटम्स का रेट चार्ट का निर्धारण ,निर्वाचन व्यय अनुश्रवण से संबंधित सभी अभ्यर्थियों को व्यय पंजी उपलब्ध कराना तथा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करना , कैश ट्रांजैक्शन संबंध में बैंक के साथ बैठक एवं आयोग के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करना , वल्नरेबल एवं क्रिटिकल पुलिंग स्टेशन को चिन्हित कर उस पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना ,अर्धसैनिक बलों के आवासन /परिवहन आदि की व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन प्लान एवं कम्युनिकेशन प्लान की तैयारी, सीबीजील पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन की अध्ययन स्थिति, वेबकास्टिंग हेतु मतदान केंद्र को चिन्हित करना, सभी क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर वेवकास्टिंग की व्यवस्था, पोल्ड इवीएम हेतु बज्रगृह एवं उसकी सुरक्षा की व्यवस्था
,आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, , अपर समाहर्ता , सहायक समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित कोषांग के पदाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।

 

Other Important News