October 18, 2024

#Nalanda : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बिहारशरीफ आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक….जानिए

 

 

 

 

 

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बिहारशरीफ आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक

सभी जनप्रतिनिधिगण से लैंड यूज पैटर्न पर सुझाव प्राप्त कर अंतिम रूप देने की होगी कार्रवाई…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आज हरदेव भवन सभागार में बिहारशरीफ आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक आहूत की गई।
AMRUT मिशन के तहत यह कार्य वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। इस कार्य को प्रतिनियुक्त कंसल्टेंट एजेंसी द्वारा किया जा रहा है।
इसके तहत बिहारशरीफ नगर निगम एवं आस पास के पंचायतों को सम्मिलित कर लगभग 84.7 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के लिये वर्ष 2041 की आंकलित जनसंख्या के आधार पर मास्टर प्लान तैयार किया जाना है। इसमें बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के साथ साथ बिहारशरीफ, रहुई एवं नूरसराय प्रखंड के 46 गाँव शामिल किये गए हैं।
एजेंसी द्वारा GIS मैपिंग एवं स्थल सर्वे के आधार पर वर्तमान लैंड यूज पैटर्न तैयार किया जा रहा है।
एजेंसी द्वारा अपने प्रेजेंटेशन में बताया गया कि मास्टर प्लान से संबंधित इन्सेप्शन रिपोर्ट का कार्य 100 प्रतिशत, क्षेत्र आधारित स्थल विशेषता एवं मैपिंग का कार्य 40 प्रतिशत एवं डाटा एनालिसिस रिपोर्ट का कार्य लगभग 50 प्रतिशत किया गया है।
जिलाधिकारी ने वर्त्तमान लैंड यूज पैटर्न से संबंधित तैयार किये गये रिकॉर्ड को हिंदी भाषा में अनुवाद कर उपलब्ध कराने को कहा गया।इसे सभी जनप्रतिनिधिगण के साथ साझा किया जायेगा। उनसे प्राप्त फीडबैक/सुझाव के अनुरूप इसमें आवश्यक संशोधन किया जायेगा।
कुछ विभागों द्वारा मास्टर प्लान से संबंधित आवश्यक डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया है। सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को आवश्यक डाटा अविलंब उपलब्ध कराने का निदेश दिया।
बैठक में महापौर, उप महापौर, नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ,भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता बिहारशरीफ, विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद एवं अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

Other Important News