October 19, 2024

#nalanda : ओलम्पियाड मैथ में हिलसा के कई छात्रों ने लहराया परचम …जानिए

ओलम्पियाड मैथ में हिलसा के कई छात्रों ने लहराया परचम ….

सरदार पटेल हाई स्कूल के 15 परीक्षार्थियों ने मारी बाजी, मिला सम्मान…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

खबरे टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलम्पियाड में शामिल होने वाले शहर के सरदार पटेल हाई स्कूल के साथ छात्रों ने पीटी एग्जामिनेशन में सफलता का झंडा गाड़ा . बुधवार को विद्यालय प्रांगण में समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव पहुँचे तथा होनहार बच्चों का हौसला बढ़ाया . उन्होंने कहा कि गाँव के बच्चों में भी काफ़ी प्रतिभा होती है जिसे तरासने की ज़रूरत है . यही बच्चे आगे जाकर महान गणितज्ञ बनेंगे और परिवार के साथ साथ पूरे देश का नाम भी रौशन करेंगे . इस मौक़े पर उन्होंने सभी सफल बच्चों की हौसला आफ़जाई के साथ साथ उनका मुँह मीठा कराया . निदेशक वीरेश कुमार एवं एचएम जूली कुमारी ने बताया कि स्कूल का छात्र अमित कुमार, नीरज कुमार, रौशन कुमार, रिशु कुमार, नागराज, राकेश, अभिलाष, विश्वकर्मा, मृत्युंजय, नीरज, लक्की, गुलशन, अंकुल क्रमशः 1715, 213, 111, 280, 158, 314, 69, 2334,775 अंतर्राष्ट्रीय रैंक लाकर पूरे विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया है . श्री वीरेश ने कहा कि जो विद्यार्थी इस तरह की प्रतियोगिताओं में अच्छा करके दिखाएँगे उन्हें विद्यालय प्रबंधन भी अपने स्तर से पुरस्कृत करेगा . सभी सफल छात्रों की इस सफलता का श्रेय उन्होंने समस्त शिक्षकों एवं जागरुक अभिभावकों को दिया . इस मौक़े पर प्राचार्या जूली कुमारी के अलावे अमित कुमार, योगेश्वर प्रसाद, असरफी देवी, बबिता देवी आदि उपस्थित थे .

Other Important News