सेंट जोसेफ एकेडमी में 3 दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कई खेलों का होगा आयोजन….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: बिहारशरीफ. शहर के खंदकपर स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी में दिन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को दिखाया. तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कई खेलों का आयोजन होगा. एनसीसी 38 बिहार बटालियन के कर्नल राजेश बहरी ने गुब्बारा उड़ाकर व खिलाड़ियों को मशाल प्रदान कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
उन्होंने छात्र छात्राओं का परेड व ड्रिल डांस प्रदर्शनी की जमकर प्रशंसा की. विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जोसेफ टीटी ने बताया कि पहले दिन 1500 मीटर, 1000 मीटर 5000 मीटर, 100 मीटर रेस, थ्री लेग, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, गोला व भाला फेंक का आयोजन किया गया. तीन दिनों तक आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में कई तरह के खेलों का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद से बच्चों का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है.