• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: बिहार शरीफ में देर रात मेला में घूमने निकले कई वाहन चालकों पर हुई फाइन, मनचलो पर जिला पुलिस की विशेष नजर, पार्किंग का लाभ उठाएं….

Bykhabretv-raj

Oct 1, 2025

 

 

 

 

 

 

बिहार शरीफ में देर रात मेला में घूमने निकले कई वाहन चालकों पर हुई फाइन, मनचलो पर जिला पुलिस की विशेष नजर, पार्किंग का लाभ उठाएं….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

@ख़बरें Tv:  दिनांक 30.9.25 को, दुर्गापूजा की अष्टमी के दिन मेला घूमने आए श्रद्धालु जो पैदल घूमते है की सुविधा बनाये रखने के लिए नियमों के उलंघन में लफुआ टाइप युवकों के 83 वाहनो पर 81500/- रूपयों की फाइन की गई है, 9 ऑटो/टोटो जप्त की गई है।देर रात निकले लफुआ टाइप के युवकों के नियमों का उल्लंघन कर रहे 21 बाइक डिटेन किया गया है जिनके कागजात इत्यादि की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। यह देखा गया की अवयस्क युवक देर रात्रि में ट्रिपल लोड निकाल रहे हैं। ऐसे सभी अभिभावक ध्यान दे, बड़ी जुर्माने की राशि के साथ वाहन भी जप्त हो सकता है। ट्रैफ़िक पुलिस और स्मार्ट सिटी की मदद से फाइन की व्यवस्था 24*7 की है।अतः पुनः अनुरोध है प्रतिबंधित रूटो/भीड़ भाड़ वाले सँकरी गलियों में बाइक लेकर नहीं जाए, वाहन जुर्माने की या अन्य कार्यवाही हो सकती है।लफुआ टाइप युवकों के बाइक डिटेन और सत्यापन की कार्यवाही जारी रहेगी।इसलिए अभिभावक विशेष ध्यान दे की उनके बच्चे किसके साथ और किस रूप में और किस समय मेला में निकल रहे है।श्रद्धलुओं के सुविधा के लिए आज से बिहारशरीफ ब्लॉक कैंपस और रांची रोड में भराव से पहले जहाँ से ओवरब्रिज शुरू हो रहा है के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था हेतु नगर निगम से आग्रह किया गया है जिसकी व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा रही है। इन दोनों पार्किंग सुविधा का लाभ उठा कर अगल बगल के सभी पंडालों को घूम सकते है।कृपया व्यवस्था बनाये रहने में सहयोग करे।इसे प्रचारित/प्रसारित करने में सहयोग करे।नालंदा पुलिस।