मानस भूमि सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया।
बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरूर दें– डॉ अमित पासवान
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: मानस भूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिनकर नगर मोहनपुर नालन्दा का 22वां वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर एसडीओ कुमार ओमकेश्वर ,डीएसपी सुनील कुमार सिंह,जनसुराज के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अमित कुमार पासवान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की बच्चे देश के भविष्य होते हैं।विद्यालय में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों से रूबरू होने का मौका मिलता है उन्होंने कहा कि हर बच्चा होनहार होता है,सिर्फ उनको सही मार्गदर्शन और सही शिक्षा देने की जरूरत है। मौके पर राजगीर के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व संस्कार पूर्ण शिक्षा का अभाव हो रहा है आज जरूरत है कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ सही संस्कार भी प्रदान किया जाय, तभी बच्चे आगे बढ़ेंगे। मौके पर जन सूराज के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि शिक्षा एक दर्पण है ” शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा बो दहाड़ेगा , डॉ पासवान ने कहा कि आज स्थापना दिवस के मौके पर सभी बच्चे संकल्प ले और आगे बढ़ने का लक्ष्य निर्धारित कर देश के विभिन्न उच्च पदों पर पदस्थापित होकर देश की सेवा करें l
डॉक्टर पासवान ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को बच्चों पर कभी भी अनावश्यक दबाव नहीं बनना चाहिए,बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि लें और भी बेहतर होगा l शिक्षकों को बच्चे को सही मार्गदर्शन देना बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। मौजूद अभिभावकों को सलाह दी कि आज के दौर में मोबाइल से बच्चों को बहुत सारी जानकारी मिलती है, लेकिन कुछ निगेटिव पहलू है और इसके लिए सभी अभिभावकों का दायित्व सर्वोपरि है। बच्चों को अनावश्यक मोबाइल के साथ रहने पर उनकी निगरानी जरूर रखें। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने विद्यालय के निदेशक को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज विद्यालय जिस मुकाम पर है और जिस प्रकार की शिक्षा दे रही हैl निश्चित ही आने वाले दिनों में इस विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे कामयाब होंगे।
उन्होंने ने कहा कि बच्चों के बीच पहुंचने का अवसर बहुत कम मिलता है, लेकिन जब भी अवसर मिलता है वहां जाकर काफी खुशी होती है।बच्चों के बीच पहुंचने से एक सकारात्मक ऊर्जा मिलता है।उन्होंने कहा कि आप शिक्षकों को भी कभी पढ़ाई छोड़नी नहीं चाहिए ,क्योंकि पढ़ाई छोड़ने से आपको आगे बढ़ने का अवसर छूट जाता है।
इस अवसर पर छात्रा निवेदिता राज के द्वारा मंच संचालन किया गया।जबकि विद्यालय के छात्र — छात्रा सफीना खान,खुशी कुमारी,सोनाक्षी कुमारी,सौम्या सिंह, सुहानी कुमारी,सुहानी चौधरी,सलोनी कुमारी,सोहो सिंह, लक्ष्मी सिंह, सुष्मिता कुमारी ,दीपराज ने बढ़चढ़ कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मौके पर विद्यालय के निदेशक अनिता कुमारी, सुनील कुमार सिंह,,बिजय शर्मा,अजित कुमार,दीपक कुमार,कौशल कुमार,शम्भू कुमार सहित सभी शिक्षक, अभिभाबक ,छात्र छात्रा मौजूद रहे।