October 19, 2024

ख़बरे टीवी – मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से आशाकर्मियों द्वारा चिन्हित कर उसे मेगा कैम्प में लाय गया , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पावापुरी में किया गया मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन, 250 लोगों का किया गया मुफ्त जांच कर दिया गया दवाई,

मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से आशाकर्मियों द्वारा चिन्हित कर उसे मेगा कैम्प में लाय गया , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पावापुरी में किया गया मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन, 250 लोगों का किया गया मुफ्त जांच कर दिया गया दवाई,

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – गिरियक : अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पावापुरी में सोमवार को मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया । इस कैम्प में विभिन्न गांवों से आये 250 लोगों का सीवीसी, ईएमटीसीटी एचआईवी, बीपी, वीडीआरएल, टीबी ब्लड सुगर, कोरोना आदि विभिन्न बीमारियों का जांच किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत गिरियक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी, डॉ रामेंद्र कुमार, पावापुरी के डॉ रजनीकांत एवं डॉ सौरभ द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दौरान काफी संख्या में आये महिला, पुरुष, युवा, वृद्धा सभी का जांच किया गया और उन्हें आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवाई भी दिया गया ।

इस मौके पर मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से आशाकर्मियों द्वारा चिन्हित कर उसे मेगा कैम्प में लाय गया और जांच के बाद आवश्यक दवाइयां भी दी गयी । इस अवसर पर डॉ सौरव कुमार एव हेल्थ मैनेजर कृष्ण मुरारी ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा के अभाव के कारण अधिकांश लोग समय पर चिकित्सक के पास समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। एव गंभीर रूप से पीड़ित हो जाते है,

इसलिए लोगों को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो एव स्वास्थ्य चुनौतियों से संबंधित जागरूकता फैलाना और  उम्र के साथ स्वास्थ्य समस्याओं के अधिक खतरे के बारे में उन्हें जानकारी देना ही इस शिविर का लक्ष्य था । वहीं यह कार्यक्रम डॉ सौरभ कुमार, सीएचओ के सहयोग से आयोजित किया गया ।


     इस कार्य में मुख्य रूप से डॉ नौशाद अनवर, सीएचओ ट्रेनी पूजा भारती, फील्ड ऑफिसर संजू कुमारी, लैब टेक्नीशियन प्रेम कुमार अविनाश कुमार, अलखदेव प्रसाद, पारामेडिकल वर्कर रंजीत कुमार पांडेय, प्रबंधक कृष्ण मुरारी, मनोज कुमार, सोनी, सुशील, विकास, अलका, हेमन्त, संगीता श्वेता श्रीकांत, संगीता के अलावा अहाना प्रोजेक्ट एफओ, पीओ, एएनएम कंचन कुमारी, प्रमिला देवी, कुमारी अंजू सिन्हा, बाल भारती, बबीता कुमारी, दिलीप कुमार स्वीपर ,
एवं अस्पताल सहायक ने पूरा सहयोग किया ।

Other Important News