• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: पटना के जी बी एम अकादमी में हर्षोल्लास के साथ भगवान दतात्रेय जी के जयन्ती का आयोजन…

Bykhabretv-raj

Dec 5, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

पटना के जी बी एम अकादमी में हर्षोल्लास के साथ भगवान दतात्रेय जी के जयन्ती का आयोजन…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: गुरुवार को कसेरा बंधुत्व योजना, भारत के तत्वाधान में पटना के जी बी एम अकादमी में हर्षोल्लास के साथ भगवान दतात्रेय जी के जयन्ती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत भगवान दतात्रेय जी और सहस्त्रबाहु महाराज की पंचोपचार विधी से पूजा अर्चना कर किया गया। फिर दतात्रेय जी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए नीरज काँस्यकार ने आए सभी स्वजातीय बंधु को बताए की ब्रह्मा विष्णु और महेश तीनों के अंश से धरती पर जन्म लिए और अपने शक्ति से अनेक चमत्कार करते रहें। आज भी राजस्थान में इनका मंदिर हैं और लोग जो भोग लगाते हैं उन्हें सियार आज भी आकर ग्रहण करते हैं। सहस्त्रबाहु महाराज को हजार भुजा की शक्ति दतात्रेय जी के द्वारा ही प्राप्त हुआ था। फिर कसेरा बंधुत्व योजना भारत के नियमो को सभी के समक्ष रखा गया जिन्हे उपस्थित स्वजातीय बंधुओ ने दिल से सहराया। और आए नए स्वजातीय बंधुओ में धीरज कुमार, नीलू देवी, अंजू देवी, नमन काँस्यकार ने सदस्यता ग्रहण किए।अंत में सभी ने सामूहिक आरती कर प्रसाद ग्रहण कर पूजा सभा का समाप्ति किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वाति आनंद, शुबी चंद कसेरा, लक्ष्य, युवान, संदीप चंद कसेरा, धीरज कुमार, नीलू देवी, अंजू देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।