September 20, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा में 8:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक होना है मतदान, तेज धूप और गर्मी की वजह से वोटिंग प्रतिशत में हो सकती है कमी…….. जानिए पूरी खबर

नालंदा में 8:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक होना है मतदान, मतदान को लेकर सुबह से दिखे  लोगों में उत्साह…

ख़बरे टी वी – 9334598481- ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट – एमएलसी चुनाव को लेकर स्थानीय बीजेपी के विधायक डॉक्टर सुनील ने अपना मतदान किया साथ ही एनडीए कि बिहार में होगी जीत ऐसा कहा।


मैं बता दूं यहां 5 दिनों से प्रत्याशी मैदान में है और पिछले तीन बार से एक ही प्रत्याशी एनडीए के जो पहले से जीतते आ रहे हैं वही लाइन आर्डर को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि…

अभी तक मतदान सही रूप से चल रहा है और आगे भी सही से चलने की आशा है।

परंतु मौसम का मिजाज अभी तक जो दिख रहा है और जैसे-जैसे वक्त बीतता जाएगा गर्मी सर चढ़कर बोलने लगेगा

साथ ही रमजान का महीना होने की वजह से लोगों को या आशा है कि इस बार का मतदान प्रतिशत कम होना है।

Other Important News