#nalanda: दोनो छठ घाट पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम के बैनर तले विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन…. जानिए
दोनो छठ घाट पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम के बैनर तले विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: नालन्दा इसलामपुर प्रखंड के खुदागंज थानान्तर्गत कोचरा पंचायत के वैरा एवं कोचरा छठ घाट पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार बिहार शरीफ एवं तालुका विधिक सेवा समिति हिलसा के सौजन्य से दोनो छठ घाट पर पीएलवी आलोक कुमार के द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम के बैनर तले विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छठ घाट पर उमड़े श्रद्धालु भक्तगण एवं सज्जनों को आगामी माह 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नालन्दा जिला के हिलसा कोर्ट एवं बिहार शरीफ कोर्ट कैम्पस में किया जायगा/ राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये जाने वाले मुकदमो व समस्याओ की जानकारी दी….
इन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सभी सुलहनीय फौजदारी व सिविल मामले , बिजली विभाग ,वन विभाग , वाहन दुर्घटना क्लेम , बैंक ऋण , न्यूनतम मजदूरी अधिनियम , माप तौल , राजस्व , मनरेगा , सर्विस सम्बंधित , भूअर्जन , आपदा प्रबंधन मामले का समझौता के आधार पर निस्तार किया जायेगा / जमानत कराने की कोई झंझट नहीं / इस दिन सुलहनामा दाखिल करें और मुकदमा समाप्त करायें कोई कोर्ट फीस नहीं/ राष्ट्रीय लोक अदालत त्वरित व सुलभ न्याय के लिए वैकल्पिक साधन है / जागरूकता प्रचार प्रसार से ही लाया जा सकता हैं / इसलिए राष्ट्रीय लोक अदालत में जाकर समस्या समाधान करा सकते है/