• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: कोचरा पंचायत के बैरा छठ घाट एवं कोचरा छठ घाट पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता शिविर..

Bykhabretv-raj

Oct 28, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

कोचरा पंचायत के बैरा छठ घाट एवं कोचरा छठ घाट पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता शिविर..

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: नालन्दा इसलामपुर प्रखंड के खुदागंज थाना अन्तर्गत कोचरा पंचायत के बैरा छठ घाट एवं कोचरा छठ घाट पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में पीएलवी आलोक कुमार ने मेले में आये तमाम लोगों को प्राधिकार के गठन एवं विशेषता पर बल देते हुए बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार का गठन 1987 ई० में हुआ / लेकिन इस अधिनियम को 1994 के संशोधन अधिनियम के बाद पूरे देश में 9 नवम्बर 1995 से लागू किया गया और उस समय से इसके तहत वैधानिक कार्य होना शुरू हो
गया/
प्राधिकार के तहत जन हित के लिए निम्न कार्य किये जाते है / लोक अदालतों का आयोजन कराना /

कानूनी मामलों के बारे में आम जनता को जागरूक करना या जागरूकता फैलाना /
समाज के कमजोर वर्गो को निः शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना /

सुलह मध्यस्थता और न्यायिक निपटान जैसे वैकल्पिक विवाद एडीआर के माध्यम से समाधान कराना /

किसी भी प्रकार से किसी विकलांग या आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को न्याय से वंचित नहीं रखा जा सकता है /

न्याय प्राप्त करने का जितना अधिकार एक अमीर व्यक्ति या किसी सामान्य वर्ग के व्यक्ति को है उतना ही अधिकार एक आम आदमी को है , न्याय प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का भेद भाव नहीं है /

उसके बाद आगामी 13 दिसम्बर 2025 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी /जिसमें बताया गया कि नालन्दा जिला के हिलसा सिविल कोर्ट एवं बिहार शरीफ सिविल कोर्ट कैम्पस में सम्पन्न होगी /
शिविर में बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सभी सुलह नीय फौजदारी एवं सिविल मामले जैसे बिजली विभाग के मामले , वन विभाग के मामले , वाहन दुर्घटना क्लेम , बैंक ऋण मामले , न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के मामले , सर्विस सम्बन्धित मामले , भूअर्जन से संबंधित , आपदा प्रबंधन मामले वगैरह मामलों का सुलह के आधार पर सुलझाए जा सकते हैं / राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन कोई कोर्ट फीस देनी नहीं पड़ती है /

 

 

सुलहनामा दाखिल कर मुकदमा समाप्त किया जा सकता है / जिससे न्याय की प्रक्रिया सुलभ व सरल हो जाती है /
पीएलवी आलोक कुमार ने
लोक अदालत से होने वाले फायदे को भी बताया जिसमें समय की बचत , मुफ्त समाधान,
सुलहकारी महौल , कानूनी मान्यता , कम खर्चीला , दोनो पक्षो की संतुष्टि , बिना वकील के प्रतिनिधित्व , स्थायी समाधान , मावनाधिकार संरक्षण , आत्म निर्भरता एवं सरल प्रक्रिया इत्यादि / पम्फलेट का वितरण किया गया/
इस मौके पर वैरा छठ घाट पर उपस्थित महंथ बाबा श्री कल्पेश्वर नाथ ,अनिल कुमार , मुन्ना चौधरी , नारायण कुमार , सुरेश प्रसाद , नागेन्द्र कुमार, रामानुज प्रसाद , विरजू कुशवाहा , गौतम कुमार , अजय कुमार , विनोद कुमार , इत्यादि /

कोचरा छठ घाट पर उपस्थित लोग अरुण कुमार चौरसिया,
शैलेन्द्र कुमार , रामप्रवेश प्रसाद , घन श्याम सिंह , सुरेन्द्र कुमार वर्मा , उपेन्द्र प्रसाद, छोटेलाल कुमार , देवनाथ कुमार, रामप्रवेश पासवान , श्री कृष्णा पाण्डेय , उमेश कुमार वर्मा , चन्दन कुमार . विसुनदेव प्रसाद, महेश प्रसाद, बब्लू विजय रविदास इत्यादि /

कीर्तन मंडली में शामिल लोग का नाम व्यास योगेन्द्र प्रसाद यादव ,
परभुराम यादव , अजय मिस्त्री , उमेश कुशवाहा , विनोद कुमार , उमेश यादव, मुखल , तेजू जी ,
इत्यादि /

संतोष सिंह . समाज सेवी ने कुछ कर दिखाया ऐसा कार्य

1115 कप निः शुल्क चाय वितरण एवं सभी छठ व्रतियों को निः शुल्क लग्भग आधा आधा किलो गरम जलेवी निःशुल्क वितरण कर कोचरा छठ घाट पर नया रिकार्ड बनाया /
टीम दल में शामिल ओमप्रकाश , आनन्द , गोलू ,दीपक , रवि , संजीत , सौरभ , राहूल , मनोज सिंह इत्यादि .