October 19, 2024

ख़बरे टीवी – शिक्षा एवं संस्कार के क्षेत्र में दिवंगत राजनंदन पाठक ने जो कार्य किए हैं, उसके लिए इतिहास हमेशा उनकी सादगी, विनम्रता और महानता को याद करता रहेगा, नहीं रहे शिक्षाविद राजनंदन पाठक, हिलसावासियों ने दी श्रद्धांजलि, शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित थे राजनंदन पाठक – : डा. मानव.

शिक्षा एवं संस्कार के क्षेत्र में दिवंगत राजनंदन पाठक ने जो कार्य किए हैं, उसके लिए इतिहास हमेशा उनकी सादगी, विनम्रता और महानता को याद करता रहेगा, नहीं रहे शिक्षाविद राजनंदन पाठक, हिलसावासियों ने दी श्रद्धांजलि, शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित थे राजनंदन पाठक – : डा. मानव.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  हिलसा( नालंदा ) स्थानीय रामबाबू हाईस्कूल से सेवानिवृत शिक्षक सह समाजसेवी राजनंदन पाठक के निधन से हिलसा में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सेवानिवृत्ति के बाद इलाक़े में शिक्षा एवं संस्कार के प्रचार प्रसार के लिए महावीर पुस्तकालय के माध्यम से ज्ञान का अलख जगाने वाले स्व. पाठक का देहांत बीती रात बजरंग बाग़ स्थित उनके निवास स्थान पर हुआ. वे कुछ महीने से बीमार चल रहे थे. मृत्यु की खबर सुनते ही शहर के सैंकड़ों गणमान्य नागरिक, शिक्षक, समाजसेवी, चिकित्सक एवं अधिवक्ता गण उनके अंतिम दर्शन हेतु पहुँचे तथा अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विदाई दी. इस मौक़े पर ज़िला आइकॉन सह समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि शिक्षा एवं संस्कार के क्षेत्र में दिवंगत राजनंदन पाठक ने जो कार्य किए हैं उसके लिए इतिहास हमेशा उनकी सादगी, विनम्रता और महानता को याद करता रहेगा.

श्रद्धांजलि देने वालों में कुमार इंदीवर पाठक, आनंद भैरव, बसुमित्र गौतम, अधिवक्ता श्यामसुंदर शर्मा, आर. के. त्रिवेदी, प्रमोद कुमार अधिवक्ता, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. रीतेश कुमार, डॉ. पवन कुमार, भरत प्रसाद अधिवक्ता, रामाधीन प्रसाद, मधुसूदन कुमार, सौरभ कुमार, शैलेश सिंह, मुकेश कुमार, नीरज कुमार पाठक, युगलकिशोर मेहता, महेश्वरी प्रसाद, कौशल किशोर पांडेय, सुरेश पांडेय समेत सैंकड़ों लोग शामिल थे.

Other Important News