#bihar nawada : लेडी किलर चचेरी दादी ने एकलौता पोता को दिया जहर 3 वर्षीय बच्चे की हुई मौत….जानिए
लेडी किलर चचेरी दादी ने एकलौता पोता को दिया जहर 3 वर्षीय बच्चे की हुई मौत….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
अनमोल के पिता ने चाची पर लगाया हत्या का आरोप,पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-वारिसलीगंज में मानवता को शर्मशार किया गया है। चचेरी दादी ने पोता को जहर देकर हत्या कर दी है। घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के धनकौल गांव की है, जहां अपनी चचेरी दादी ने मानवता को शर्मशार करते हुए तीन वर्ष के पोता को घर के आंगन में जहर देकर हत्या कर दी है।घटना की सूचना मिलते हीं वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया साथ ही आरोपी दादी को भी गिरफ्तार कर लिया। एकलौता पुत्र की हत्या बाद परिजनों में कोहराम मच गया, सभी को रो-रोकर बुरा हाल है रहा था। बताया जाता है कि धनकौल गांव निवासी विकास कुमार का तीन वर्षीय एकमात्र पुत्र अनमोल कुमार घर के बाहर खेल थहा था,
तभी बगल में रह रही अनमोल की चचेरी दादी उसे टाॅफी देने का लालच देकर अपने घर ले गई …
और पूर्व योजना के तहत मासूम अनमोल को जहर दे दिया, जिससे बालक की मौत हो गई।वहीं सूचना बाद घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने गहनताके साथ मामले की तफ्तीश करते हुए आरोपी दादी के घर की तलाशी लेने के क्रम में जहर का गंध आने पर महिला को गिरफ्तार कर लिया। इधर, डीएसपी मुख्यालय कल्याण आनंद ने बताया कि बच्चे को जहर देकर हत्या करने की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों ने जिस महिला पर आरोप लगाया है, उसे पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बालक की मौत कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
एकलौता पुत्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम..
मृतक के पिता विकास कुमार ने बताया कि घर का एकलौता पुत्र था अनमोल कुमार, घर में सब कुछ खुशी-खुशी चल रहा था, लेकिन बगल के ही चाची के द्वारा अनमोल को घर में बुलाकर जहर पिला दिया गया है, जिससे अनमोल की मौत हो गई है। हम लोगों को किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। बता दे कि इस मामले में पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए भागने से पहले ही महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन