October 19, 2024

ख़बरे टी वी – सोहसराय थाना पुलिस ने एक सड़क लुटेरे को किया गिरफ्तार साथ में लूटी गई मोटरसाइकिल व मोबाइल भी किया बरामद……. जानिए पूरी खबर

सोहसराय थाना पुलिस ने एक सड़क लुटेरे को किया गिरफ्तार साथ में लूटी गई मोटरसाइकिल व मोबाइल भी किया बरामद

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट-  दिनांक 20.04.22 को करीब 08.00 बजे संध्या वादी कुश कुमार जो कि चण्डासी नूरसराय के रहने वाले है अपने मारुती सुजूकी शो रूम गगनदिवान से अपनी मोटर साईकिल होण्डा साईन से जा रहे थे . जब श्रीराम पेट्रोल पम्प के पास पहुॅचे तो मोटर साईकिल पर सवार तीन अपराधकर्मी पिस्टल का भय दिखाकर इनका एक मोबाईल , पर्स जिसमें दो हजार रूपया था तथा इनका एक होण्डा साईन मोटर साईकिल नं ० बीआर 21 एबी 2004 छिनकर भाग गए । उक्त घटना के संबंध में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध सोहसराय थाना कांड संख्या -105 / 22 दिनांक 20.04.22 धारा 394 मा ० द ० वि ० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । इस अज्ञात लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक नालंदा के द्वारा काफी गंभरता से लेते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर , बिहारशरीफ , नालंदा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया , जिसमें थानाध्यक्ष सोहसराय एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी तथा जिला आसूचना ईकाई के पुलिसकर्मी शामिल थे ।

आसूचना एवं तकनीकि अनुसंधान के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा पूर्णतः अज्ञात लूट के कांड का सफल उद्यमेदन किया गया तथा एक अपराधकर्मी को गिरफतार करते हुये घटना में लूटे गये मोटर साईकिल एवं मोबाईल सेट को बरामद किया गया है । गिरफतार अभियुक्त से गहराई से पूछताछ की जा रही है । घटना में शामिल अन्य अभियुक्त को चिहिनत किया गया है , जिनकी गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है । गिरफतार अपराधकर्मी सोनू गोप का अपराधिक इतिहास पाया गया है । ये सोहसराय थाना कांड संख्या 224/21 धारा -25 ( 1- बी ) ए / 26 आर्म्स एक्ट के केश में जेल जा चुके है । अन्य थानाओं से इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ।

गिरफतार अभियुक्त का नाम पताः 1. सोनू गोप पे ० – गेना गोप सा ० मण्डाछ थाना- नूरसराय जिला – नालंदा

 

बरामद सामानः 1. मोटर साईकिल नं 0 बीआर 21 एबी 2004 लूटा हुआ । 2. लूटा गया मोबाईल सेट ।

 

टीम के सदस्यगण : 1. डॉ ० मो ० शिब्ली नोमानी , अनु ० पू ० पदा ० , सदर , बिहारशरीफ , नालंदा । 2. पु ० अ ० नि ० मुन्ना कुमार , थानाध्यक्ष सोहसराय । 3. सोहसराय थाना / डीआईयू के अन्य कर्मी । 

 

Other Important News