October 18, 2024

ख़बरे टी वी – लोकप्रिय विद्यालयों में शुमार के के पब्लिक स्कूल को अब सीबीएसई से कक्षा 12वीं तक की मान्यता मिल गई है….

 

Khabre Tv – 9334598481 – नालन्दा जिले के लोकप्रिय विद्यालयों में शुमार के के पब्लिक स्कूल को अब सीबीएसई से कक्षा 12वीं तक की मान्यता मिल गई है । अब के के ग्रुप के एक ही कैंपस के अंदर केजी से लेकर पीजी एवं पीएचडी की शिक्षा देने वाला बिहार झारखंड का एकमात्र शिक्षण संस्थान बन गया है । इस अवसर पर बिहार एवं झारखंड के जाने-माने शिक्षाविद् तथा केके विश्वविद्यालय के संस्थापक ई. रवि चौधरी ने विद्यालय को 12वीं की मान्यता मिलने पर पूरे के के परिवार को हार्दिक बधाई दी ।

इस अवसर पर केके विश्विद्यालय के निदेशक ई. रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि यह केवल विद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि इससे अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा। बिहारशरीफ से लेकर गिरियक एव आसपास गाँव के बच्चों को काफी कम खर्च में उनके झेत्र वह सुविधा मिल सकेगी,

जिसके लिए बच्चों के अभिभावक लाखों रुपये प्रतिवर्ष खर्च करके बाहर भेजते थे। विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि को ई रवि चौधरी ने क्षेत्र की जनता, बुद्धिजीवियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों व विद्यार्थियों के सहयोग का परिणाम बताया है। विद्यालय की प्राचार्य महुआ सिंह ने बताया कि विद्यालय अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता अनुशासन के लिए जिले में जाना जाता है

उन्होंने बताया कि विद्यालय को 12वीं की मान्यता प्राप्त हो गई है इसलिए छात्रों को 11वीं एवं 12वीं की भी शिक्षा दी जाएगी उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022 से ही छात्रों का नामांकन किया जाएगा ।

Other Important News