October 19, 2024

ख़बरे टी वी – हिलसा के बजरंग बाग में आखिर कितने निशक्त जनों को ज्वाइंट एक्शन नेटवर्किंग के द्वारा दिया गया ट्राई साइकिल….

हिलसा के बजरंग बाग में निशक्त जनों को ज्वाइंट एक्शन नेटवर्किंग के द्वारा दिया गया ट्राई साइकिल।

लाचार की मदद करना हर मानव का है कर्तव्य — डा. आशुतोष मानव

KHABRE TV – 9334598481 – सोमवार को हिलसा शहर के बजरंग बाग मे एक कार्यक्रम के तहत 22 निशक्त जनों को ज्वाइंट एक्शन नेटवर्किंग के तहत जीव दया फाउंडेशन द्वारा ट्राई साइकिल दिया गया, इस कार्यक्रम में ट्राई साइकिल वितरण करने का शुरुआत नालंदा के ब्रांड एंबेसडर सह समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने हरी झंडी दिखाकर वितरण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया इस मौके पर ज्वाइंट एक्शन नेटवर्किंग के सचिव रामाकांत शर्मा ने कहा कि 22 निशक्त जनों को ट्राई साइकिल लिया गया है वैसे लोग जो कि पैसे के अभाव में ट्राई साइकिल नहीं खरीद पाते थे और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में समस्या का सामना करना पड़ता था कुछ लोग के पास पैसे देकर दूसरे के सहारे एक स्थान से दूसरे स्थान जाना पड़ता था चक के कारण कई लोग दूसरे दृष्टि से लोग इन्हें देखते हैं इसी का ख्याल रखते हुए सोमवार को ट्राई साइकिल वितरण किया गया है इसके साथ साथ आए हुए इस कार्यक्रम में निशक्त के साथ उनके परिजन व आये लोग को जागरूक करते हुए कहा कि कहां की हमारा देश वैश्विक महामारी कोरोना से गुजर रहा है

भले ही इन दिनों कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या ना के बराबर हो गई है लेकिन कोविड का टीका लगाना बहुत जरूरी है लोगों से अपील किया है कि आप लोग जरूर लगवाएं। इस मौके पर सोनी कुमारी ने कहा कि मैं अपने घर कावा समेत आसपास के इलाकों में गोविंद का टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हूं गांव में अभी भी लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है वही रवि कुमार ने कहा कि हिलसा शहर एवं हिलसा ग्रामीण क्षेत्र में निशक्त लोगों को पहले भी हम लोग ट्राई साइकिल वाट चुके हैं सोमवार को भी हम लोग वितरण कर रहे हैं ताकि निशक्त लोगों को घर से बाजार के अलावा अन्य जगहों पर जाने में उन्हें मदद मिल सके। इस दौरन अनिल कुमार,मुकेश कुमार अमित कुमार, रामबाबू रामबाबू मनीष कुमार, धनंजय कुमार पंकज कुमार, समेत जान के दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

Other Important News