December 6, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा में भाकपा माले नेता अशोक पटेल, अजीत कुमार और हरि रविदास की शहादत की बरसी मनाई, शहीदों के चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मरने वालों की यही बाकी निशान होगा……

KHABRE TV – 9334598481 – देवधा (बिहारशरीफ, नालन्दा) में भाकपा माले नेता अशोक पटेल, अजीत कुमार और हरि रविदास की शहादत की बरसी मनाई गई। विदित हो कि 03 जुलाई 2021 को अपराधियों के द्वारा अशोक पटेल और अजीत कुमार की हत्या कर दी गई थी।

शहीदों के चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मरने वालों की यही बाकी निशान होगा। कार्यक्रम में शामिल थे भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य पाल बिहारी लाल, सुनील कुमार, माले नेता विनोद रजक, रामदेव चौधरी, नसीरुद्दीन, अशोक रविदास,सुकन रविदास,गन्ना मांझी, सोना देवी,रंजु देवी, कौशिल्या देवी,तेतर देवी आदि।