November 23, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा जिला युवा कांग्रेस के द्वारा बिहार सरकार की मनमानी रवैया के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पुतला दहन किया गया..

नालंदा जिला युवा कांग्रेस के द्वारा बिहार सरकार की मनमानी रवैया के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पुतला दहन किया गया..

 

ख़बरे टीवी – 9334598481 – आज दिनांक 20 अगस्त 2020 को नालंदा जिला युवा कांग्रेस के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम से कोविड-19 के सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते हुए चलकर अस्पताल चौराहा पर बिहार सरकार की मनमानी रवैया के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पुतला दहन किया गया, पुतला दहन कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा ने कहा की दिनांक 19 अगस्त को बेरोजगार अभियंताओं के द्वारा अपनी बहाली के रिजल्ट को लेकर किया जा रहा शांतिपूर्ण आंदोलन को बिहार सरकार के द्वारा जबरदस्ती प्रशासन से लाठी चार्ज करवा कर बेरोजगारों की हक छीनने का कार्य किया गया उस आंदोलन में युवा कांग्रेस बिहार प्रदेश के साथियों को जानबूझकर निशाना बनाते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पीटा गया एवं सिर्फ कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाकर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भाई गुंजन पटेल को जबरदस्ती गिरफ्तार कर उनके छह साथियों के साथ उन्हें जेल भेज दिया गया इस तरह का कायराना हरकत यह प्रदर्शित करता है कि बिहार सरकार अब हिटलर शाही पर उतर आई है बेरोजगारों छात्रों एवं नौजवानों की आवाज उठाना कोई अनैतिक कार्य नहीं है .

बल्कि सरकार अगर नौकरी देने में सक्षम नहीं है तो जानबूझकर वैकेंसी निकलवा कर छात्रों को गुमराह क्यों किया जाता है जब 3 साल के बाद भी कंपटीशन का रिजल्ट प्रकाशित नहीं होता है तो कहीं न कहीं सरकार की मंशा साफ दिखती है की छात्रों को सिर्फ मकड़जाल में उलझा कर रखना है उन्हें नौकरी नहीं देना है इस पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की बिहार सरकार सिर्फ और सिर्फ पढ़े लिखे हुए छात्रों के साथ अन्याय करने में लगी है जिस तरह से एसटीइटी छात्रों के साथ बी एड और डीएलएड छात्रों के साथ साथ नियोजित शिक्षकों के साथ सरकार मनमानी कर रही है तो कहीं ना कहीं लोग आंदोलित तो होंगे ही और आंदोलन हो भी क्यों नहीं अपनी मांग रखने के लिए आंदोलन करना कोई गुनाह नहीं है सरकार अगर चाहती है कि उनके खिलाफ आंदोलन नहीं हो तो उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाना चाहिए.

एक तो सरकार के द्वारा दस -दस साल पर वैकेंसी निकाला जाता है उसे भी परीक्षा देने के बाद जानबूझकर कोर्ट के हवाले करवा दिया जाता है ताकि छात्रों का भविष्य अधर में लटका रह जाए उसी कड़ी में सन 2017 का ही वैकेंसी का परीक्षा बीपीएससी के द्वारा दो हजार अट्ठारह में ही दिया गया था आज 3 साल पूरा होने के बाद भी उसका रिजल्ट नहीं होना और उसके लिए अभियंताओं के द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन को भी दबाने का कोशिश किया जाना यह सरकार की विपरीत मानसिकता को दर्शाता है कहीं ना कहीं छात्रों का आंदोलन जायज है इस तरह का शांतिपूर्वक आंदोलन करना अगर गुनाह है तो हम कांग्रेसी यह गुनाह एक हजार बार करने को भी तैयार हैं बिहार सरकार के पास जिलों में कितनी जगह है यह भी कांग्रेस पार्टी देखना चाहती है कुछ दिनों के बाद कांग्रेस पार्टी का जेल भरो अभियान भी चालू हो जाएगा पुतला दहन कार्यक्रम में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष नवप्रभात प्रशांत ने कहा की सरकार अपना दमनात्मक रवैया छोड़े और जनता की बात करे जानबूझकर बेरोजगार छात्रों को परेशान करना कहीं से भी सरकार की नियत में खोट दिखाता है प्रशांत ने कहा की बेरोजगार छात्रों नौजवानों और शिक्षकों का आवाज हम लोग उठाते रहेंगे सरकार को जो भी दमनात्मक कार्रवाई करनी है वह करती रहे वैसे भी कांग्रेस पार्टी का आंदोलन का इतिहास रहा है देश को आजाद कराने में हमारे कितने कांग्रेसियों ने अपनी आहुति दी यह पूरा देश जानता है अभी जो पूरे देश और राज्यों में सामंतवादीयों की सरकार चल रही है उससे भी निजात दिलाने का काम कांग्रेस पार्टी ही करेगी साथ ही पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेसियों ने एक स्वर में मांग किया कि निर्दोष गुंजन पटेल को जेल से बाहर निकाला जाए नहीं तो यह आंदोलन देखते देखते और भी उग्र हो जाएगी अभी हम लोगों ने सांकेतिक मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है इसके बाद धरना प्रदर्शन का भी दौर चालू हो जाएगा हम सभी जनता को साथ लेकर जेल भरो अभियान का भी कार्य शुरू करेंगे पुतला दहन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उषा देवी बच्चू प्रसाद मुन्ना पांडे राहुल कुमार खुशनूद मलिक फवाद अंसारी के साथ-साथ दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे.