October 19, 2024

ख़बरे टी वी – मानव ने टीका लेने पहुँचे बुजुर्गों एवं युवकों की भी हौसला आफ़जाई की तथा मिल जुलकर क़ोरोना के ख़िलाफ़ जारी जंग को तेज करने का आह्वान…

जीवन रक्षक टीम के वैक्सीनेशन कैम्प पहुँचे डॉ. मानव , बढ़ाया हौसला !
———————————-
मानव – सेवा को बताया सबसे बड़ा धर्म
———————————


KHABRE TV – 9334599481 – बिहारशरीफ ( नालंदा ) ज़िला प्रशासन नालंदा के सहयोग से महात्मा गांधी रोड में जीवन रक्षक टीम द्वारा संचालित टीकाकरण शिविर में समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव एवं गांधीवादी चिंतक दीपक कुमार पहुँचे तथा सदस्यों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान श्री मानव ने टीका लेने पहुँचे बुजुर्गों एवं युवकों की भी हौसला आफ़जाई की तथा मिल जुलकर क़ोरोना के ख़िलाफ़ जारी जंग को तेज करने का आह्वान किया. लगातार जीवन रक्षक टीम के सदस्यों द्वारा संचालित सामाजिक गतिविधियों की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है. जो लोग पीड़ितों, रोगियों एवं बेसहारों की निस्वार्थ भाव से मदद करते हैं वही भारत माता की असली संतान हैं ! उन्होंने कहा कि क़ोविड १९ जैसी महामारी को जड़ से उखाड़ फेंकना अकेले सरकार के बस की बात नहीं है. समाज के हर जागरुक नागरिकों का फ़र्ज़ बनता है कि वो इस विपदा की घड़ी में कमर कसकर आगे आए. जीवन रक्षक टीम द्वारा संचालित वैक्सीनेशन कैम्प में लोग आएँ और टीका लगवाते हुए अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें. समाजसेवी दीपक कुमार ने भी लोगों से अपील किया कि टीका को लेकर चल रहे अफ़वाहों से बचें तथा मुहल्ले में घूम घूम कर आम जन को जागरुक करें . इसके पूर्व जीवन रक्षक टीम के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डा. आशुतोष मानव , दीपक कुमार का स्वागत किया.

Other Important News