ख़बरे टी वी – रोजगार की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बरता से लाठीचार्ज और पुलिस दमन की कठोर निंदा करते हैं, नीतीश सरकार का तानाशाही रवैया उजागर हो गया- रामदेव चौधरी
रोजगार की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज और पुलिस दमन की कठोर निंदा करते हैं,नीतीश सरकार का तानाशाही रवैया उजागर हो गया- रामदेव चौधरी
*सरकार गिरफ्तार शिक्षक अभ्यर्थियों को बिना शर्त रिहा करें और वार्ता के लिए बुलाये*
*नीतीश सरकार अपने वायदे के अनुसार एसटीईटी-2019 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बिना देरी किये नियुक्ति पत्र जारी करें*
*नियोजन इकाईयों को भंग कर,केंद्रीयकृत तरीके से हो शिक्षक बहाली*
KHABRE TV – 9334598481 – इंकालबी नौजवान सभा के जिला सह सचिव रामदेव चौधरी ने
बयान जारी करते हुए कहा कि अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहें शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज और पुलिस दमन की कठोर निंदा करते है.ये पूरी तरह से नीतीश कुमार की तानाशाही रवैया है.इस कारवाई ने बेरोजगार नौजवानों के प्रति भाजपा-जदयू के घृणित चेहरे को उजागर कर दिया है.
हम सरकार से मांग करते है कि बिना शर्त गिरफ्तार नेताओं और शिक्षक अभ्यर्थियों को रिहा किया जाये तथा वार्ता के लिए बुलाया जाये.बिहार में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 4 लाख से ज्यादा पद रिक्त है.सरकार को इन रिक्त पदों को इस नियुक्ति में शामिल कर सबको रोजगार देने में क्या दिक्कत हो रही है.
उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार समझ रहे है कि इस बहाली को भी अभ्यर्थियों को आपस में लड़ाकर टाल देंगे तो इस गफ़लत में ना रहे.बिहार का बेरोजगार नौजवान अपने अधिकार के लिए आरपार की मूड में है. इसलिए सरकार अविलम्ब तमाम नियोजन इकाईयों को भंग कर केंद्रीयकृत बहाली करें .अपने वायदे के अनुसार सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करें.अगर सरकार अपने वायदे से पीछे हटती है तो बड़े आंदोलनों को झेलने के लिए तैयार रहें.