December 6, 2024

ख़बरे टी वी – 30 जून 2021 को महंगाई के खिलाफ नालंदा जिलाधिकारी के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन प्रधानमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम भी होगा…..


KHABRE TV – 9334598481- अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक संपन्न
30 जून 2021 को महंगाई के खिलाफ जिलाधिकारी के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन
प्रधानमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम भी होगा
बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद एवं ठेला फुटपाथ भेडर्स युनियन जिला सचिव रामदेव चौधरी ने बताया कि सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं पेट्रोल और डीजल 100 के पार हो गया है एक महीना के अंदर 10 -10 बार दाम बढ़ाए जा रहे हैं सरसों का तेल ₹200 से ऊपर हो चुका है दवा का दाम 200 गुना बढ़ चुका है बस भाड़ा भी 200 गुना से ऊपर हो चुका है इसके पहले जो पटना ₹80 में जाते थे आज डेढ़ सौ से ₹200 लिया जा रहा है नवादा का भाड़ा ₹50 था अब ₹100 कर दिया गया है इसी तरह से बिहार शरीफ से चाहे इस्लामपुर हो एकंगर हो हिलसा हो सर मेरा हो अस्थामा हरनौतचंडी अथवा रहुईहो इनतमाम जगहों पर मनमानी भाड़ा वसूला जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है

आम जनता मूकदर्शक ठगा सा महसूस कर रहा है दाल का भी वही हाल है कुल मिलाकर आम जनता के जो रोजमर्रा के सामान हैं उनके क्रय शक्ति से बाहर हो चुकी है सरकार इन तमाम चीजों पर चुप है और लूटने के लिए छुट्टाछोड़ दिया गया है उक्त नेताओं ने बताया कि एक तो करो ना का मार उस पर बेरोजगारी उसके ऊपर कमरतोड़ महंगाई और अब तो मनमानी बस भाड़ा ने तो जान ही ले ली बैठक में गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णम वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद जाहिद अंसारी मोहम्मद अब्दुल्ला किसान नेता डॉ मनोज कुमार सिंह ने बताया की सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है जंगलराज क्या महा जंगलराज कायम हो चुका है जिसको जितना लूटना है लूट सको हमारी तरफ से कोई रोक नहीं यहसरकार का कहना है ऐसी परिस्थिति में 30 जून 2021 को बिहार सरकार के खिलाफ महंगाई के विरुद्ध जिलाधिकारी नालंदा के समक्ष जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन होगा