October 19, 2024

ख़बरे टी वी – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, नगर निगम बिहारशरीफ के नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल पूर्व महापौर सुधीर कुमार बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के पदाधिकारीगण सूर्य मंदिर सोहसराय के पास वृक्षारोपण किए……

 

ख़बरे टी वी – ९३३४५९८४८१ – आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, नगर निगम बिहारशरीफ के नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल पूर्व महापौर सुधीर कुमार बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के पदाधिकारीगण सूर्य मंदिर सोहसराय के पास वृक्षारोपण किए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के पूर्व माननीय सांसद के नेतृत्व में सूर्य मंदिर को ऐतिहासिक रूप देने के लिए बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी द्वारा रिवर फ्रंट बनाने एवं क्षेत्र का विकास हेतु भी निरीक्षण किये।सांसद श्री कुमार ने वृक्षारोपण के पश्चात बताया कि वृक्ष आज हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है अगर हमारे घर के आसपास हरियाली है तो हम स्वस्थ हैं।

आज देश वैश्विक कोरोना महामारी में वृक्ष की महत्वता जग जाहिर है। जिस तरह ऑक्सीजन जीवनदायिनी मानव के लिए है उस ऑक्सीजन के लिए वृक्ष जरूरी है। आए दिन विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य हेतु जंगल को अपने स्वार्थ के लिए वृक्ष को काट रहे हैं। जो आज वनस्पति दर हमारे समाज में कम है हमारा दायित्व है एक जनप्रतिनिधि के रूप में की हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं। नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बिहार शरीफ नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत सूर्य मंदिर क्षेत्र को आधुनिक ढंग से संपर्क पथ पार्क जॉगिंग पथ ट्रैकिंग पथ पर कार्य किया जाएगा जिसे बहुत जल्द डीपीआर बनाकर कार्य किया जाएगा । ज्ञात हो कि आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार सरकार हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री का ही पहल है

जो पर्यावरण को बचाने का पहल किए हैं आज जीविका हो मनरेगा हो और भी बहुत सारे जनउपयोगी कार्य हो उसमें वृक्षारोपण की महत्ता दी गई है सांसद श्री कुमार लोगों से यह अपील की है अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और पर्यावरण और अपने समाज को सुंदर एवं स्वच्छ बनाएं। इस वृक्षारोपण कार्य में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी के अलावा जदयू नेता डॉ शशिकांत कुमार टोनी अमित कुमार उर्फ रिकी अधिवक्ता सूर्य मंदिर परिसर के पुजारी शैलेंद्र प्रसाद संजय कुमार मुनचुन कुमार,बलवीर कुमार आदि लोग उपस्थित थे

Other Important News