ख़बरे टी वी – बिहार में आज डॉटर्स डे के मौके पर करोना योद्धा डॉक्टरों को मंगल पांडे के द्वारा किया गया सम्मानित आखिर जानिए पावापुरी के मेडिकल कॉलेज के वह कौन योद्धा हैं जिन्हें यह पुरस्कार से सम्मानित किया गया
KHABRE TV- 9334598481- कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीजों के इलाज में लगे चिकित्सकों के सम्मान
पटना के गांधी मैदान स्थित आईएमए भवन में डॉक्टर्स डे पर आईएमए बिहार स्टेट ब्रांच ने
कोरोना युद्धा डॉक्टरों को समानित किया ।
इस अवसर पर गिरियक प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पावापुरी के पदस्थापित डॉक्टर सौरभ कुमार को बिहार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सम्मानित किया ।
डॉक्टर सौरभ कुमार को प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके योगदान की प्रशंसा की गई ।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान जेआर डॉक्टर सौरभ कुमार ने ने अपना अमूल्य योगदान देकर नालंदा जिले को गौरवांवित किया है।
बता देते डॉक्टर सौरभ कुमार वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के 2013 सत्र के छात्र रहे हैं । वर्तमान में बिहार राज्य आईएमए जेडीएन के अध्यक्ष है । पटना में हुए आई एम ए भवन में समारोह में पूरे बिहार से 175 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया वही विम्स के लगभग 50 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया जो विम्स के लिए गौरव की बात है
इस अवसर पर डॉ सौरभ कुमार ने कहा कि लोग हमेशा से ही डॉक्टर्स को भगवान मानते है ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि वो हमेशा अपने वक्त और जान की परवाह किए बगैर अपने मरीजों की जान बचाने की जी-तोड़ कोशिश करते हैं कोरोना के दौरान जो ड्यूटी की उसे वे किसी पर एहसान नहीं मानते बल्कि अपना कर्तव्य बताते हैं
इससे उन्हें आत्मसंतुष्टि मिली है उन्होंने कहा कि डॉक्टर एक सम्मानित पेशा है और भविष्य में भी यह रहना चाहिए लेकिन हमें अपने कर्तव्यों को नहीं भूलना है । इस अवसर पर डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह , डॉ अजय कुमार डॉ सुनील कुमार डॉक्टर बृजनंदन डॉक्टर दिनेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे