November 23, 2024

ख़बरे टी वी – काला दिवस मनाया गया अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले की ओर से बिहारशरीफ में काला दिवस मनाया गया। आलमगंज बाजार में नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध जताया, केंद्र सरकार के मनमाने रवैया स्वास्थ्य सुविधा बेहाल कई ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं जिस पर केंद्र सरकार को हर हाल में सोचना ही होगा……


ख़बरे टी वी – 9334598481 – काला दिवस मनाया गया अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले की ओर से बिहारशरीफ में काला दिवस मनाया गया। आलमगंज बाजार में नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया। इस अवसर पर बिहारशरीफ, रहुई के प्रभारी और अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने की चल रही लड़ाई को हर हालत में कामयाब बनाया जाएगा। भाजपा सरकार की कोरोना आपदा के बदइंतजाम के चलते काफी लोगों की मौत हुई। बीमारों को इलाज के लिए न तो अस्पताल के बेड मिले।लोग आक्सीजन, वेंटिलेटर, दवा के अभाव में तड़प-तड़प कर मर गए। इस नरसंहार के लिए भाजपा की मोदी सरकार पूरी तरह उत्तरदाई है।

और अभी तक वैक्सीन का भी इन्तजाम नहीं हो सका। और तुर्रा यह कि वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर पीएम का फोटो छापा जा रहा।कोरोना काल के डेथ सर्टिफिकेट पर भी मोदी का ही फोटो छापा जाना चाहिए। कार्यक्रम में ठेला फुटपाथ वेन्डर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष किशोर साल, सचिव रामदेव चौधरी, किसान नेता शिवशंकर प्रसाद, इंसाफ मंच के नसीरुद्दीन आदि शामिल थे।