ख़बरे टी वी – मदरसा फैजान ए रसूल काशी तकिया में कोविड-19 टिका हेतु महिला टीकाकरण केंद्र का जिला अधिकारी नालंदा योगेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एवं और किन लोगो के सहयोग से सैकड़ों महिलाओं ने करवाया वैक्सीनेशन, जानें पूरी खबर…
KHABRE TV – 9334598481 – (बिहार शरीफ) आज मदरसा फैजान ए रसूल काशी तकिया में कोविड-19 टिका हेतु महिला टीकाकरण केंद्र का जिला अधिकारी नालंदा जनाब योगेंद्र सिंह के निर्देशानुसार और जिला स्वास्थ समिति नालंदा द्वारा ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से लगाया गया
जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने पहुंचकर अपना टीकाकरण करवाया और इस मौके पर जिला अधिकारी महोदय ने टीका लेने वाली महिलाओं से टीका लेने के अनुभव को जाना और समाज में महिलाओं को जागरूक करने का आह्वान किया इस मौके पर डीएम साहब ने कहा के 15 जुलाई तक बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र को शत प्रतिशत टीकाकरण करने का हमारा लक्ष्य है इस मौके पर कैंप की व्यवस्था कर रहे ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के सचिव
इंजीनियर अली अहमद ने बताया कि कल शाम में जिला प्रशासन के साथ टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर हमारी वार्ता हुई थी जिसमें मैं संस्था की ओर से सुझाव दिया था कि अगर महिला के लिए स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा तो उसमें महिला ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लेने को आगे आएंगी तो तुरंत जिला प्रशासन द्वारा महिला टीकाकरण केंद्र खोलने का निर्देश जारी किया गया जिसमें एक केंद्र मदरसा फैजाने रसूल काशी तकिया को बनाया गया जहां पर कोविड शील्ड टीका दिया जा रहा है और केंद्र पर ही रजिस्ट्रेशन क्या जा रहा है और आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो सारी सुविधा की गई है टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है इस कोरोना से लड़ने का ।
इसलिए हर नागरिक जो टीका लेने के योग्य हैं उन सबों को जल्द से जल्द टीका लेकर इस कोरोना की लड़ाई में आप अपना सहयोग दें बचाओ और टीका ही कोरोना से मुक्ति दे सकता है ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगातार मोहल्ले मोहल्ले टोला टोला जन जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है और पुणे बिहार शरीफ वासियों से अपील करता हूं के इस कोरोना को हराना है
तो जिला प्रशासन नालंदा की शत प्रतिशत टीकाकरण के मुहिम और माननीय मुख्यमंत्री जनाब नीतीश कुमार जी के संकल्प 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीका लगवाने की मुहिम से जुड़कर इस कोरोना को हम लोग हरा सकते हैं । इस मौके पर जीवन रक्षक के कुणाल दीप , नितेंद्र कौशिक , विकास कुमार मेघवाल, बिहार शरीफ नगर निगम के नगर आयुक्त जनाब अंशुल अग्रवाल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ज्ञानेंद्र जी ,बिहार शरीफ प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर जहांगीर साहब आदि अनेक पदाधिकारी लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को जागरूक किया