November 24, 2024

ख़बरे टी वी – महंगाई के खिलाफ रोष पूर्ण प्रदर्शन 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने नालंदा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा….


KHABRE TV – 9334598481 – अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा के द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष महंगाई के खिलाफ रोष पूर्ण प्रदर्शन
7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
पुनः वहां से बैनर झंडा लिए तमाम प्रदर्शनकारी नारा लगाते इतवारी बाजार मोड़ पर पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया
ज्ञापन देने वाले नेताओं में बीकेएमयू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ठेला फुटपाथ दुकानदार यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद किसान नेता महेंद्र प्रसाद डॉ मनोज कुमार सिंह एवं मोहम्मद जाहिद अंसारी शामिल थे ज्ञापन देकर लौटने के बाद उक्त नेताओं ने बताया कि मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर इसको आगे भेजा जाएगा

तथा जो भी जिला के पदाधिकारियों की बस की बात है उसे तुरंत अविलंब दूर किया जाएगा बैठक को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इस तरह का पेट्रोल और डीजल का कीमत नहीं है यहां एक्सो का पार हो गया जबकि बगल के देश नेपाल और श्रीलंका में 50 से ₹60 तक ही बिक रहा है सरसों तेल दो सौ के पार है एवं तमाम आवश्यक वस्तुएं जो जीवन उपयोगी है रात दिन जो गरीब से लेकर सारे लोगखरीदते हैं उनका दाम में दो सौ परसेंट की वृद्धि हो रही है कर खनिया माल का कीमत आसमान छू रहा है लेकिन किसानों के ऊपर का कोई पूछने वाला नहीं उन्होंने यह भी बताया कि आज जिले के अंदर चाहे नवादा जाने का मामला हो जो ₹50 भाड़ा था ₹100 कर दिया गया इस्लामपुर एकंगर का जो वाड़ा था सीधे 3 गुना कर दिया गया इसी तरह से पटना कबाड़ा 60 से ₹80 था हम लोग जाते थे आज डेढ़ सौ से ₹200 ले रहा है आने जिला केंद्र से तमाम जगह चाहे अस्थाना हो हरनौत हो इस्लामपुर हिलसा हो सर मेरा हो तमाम जगहों का मनमानी भाड़ा वसूला जा रहा है इस पर सरकार नियंत्रण खो चुकी है और खुलेआम उन लोगों को लूटने की छूट दे रखी है ऐसे सवालों पर नेताओं ने मांग किया है कि अभिलंब उचित कार्रवाई करभाड़ा सरकारी रेट पर तय करने की मांग की है बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने बताया कि नालंदा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है जिसको जो मन है

वह कर रहा है सभा को सतेंद्र कृष्णन मोहम्मद जावेद अंसारी चंद्रशेखर प्रसाद हरिशंकर प्रसाद किसान नेता महेंद्र प्रसा असगर भारती किसान नेता सच्चिदानंद प्रसाद एडवोकेट डॉ मनोज कुमार सिंहआदि दर्जनों लोग शामिल होकर के प्रधानमंत्री का पुतला इतवारी बाजार मोड़ पर जलाया गया इस कार्य का समर्थन सैकड़ों लोगों ने बाजार में किया तथा कहा कि आम लोगों को बेरोजगारी से त्रस्तदुकान बंद और करो ना कामार तथा इतनी महंगाई में दो वक्त की रोटी भी खाना मुश्किल हो चुका है हम लोगों को कमर क्या रीड की हड्डी भी टूट चुकी है इन तमाम सवालों पर आगे भी हमारी लड़ाई तेज होगी और जब तक महंगाई भ्रष्टाचार लूट हत्या बलात्कार और तीनों काला कृषि कानून बिजली बिल मजदूरों का कानून वापस नहीं लिया जाएगा हमारी लड़ाई जारी रहेगा।

Other Important News