December 6, 2024

ख़बरे टी वी – अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं संयुक्त किसान मोर्चा नालंदा के द्वारा तीनों काला कृषि, कानून मजदूर विरोधी कानून एवं बिजली बिल 2020 के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा…..KHABRE TV

 

 


KHABRE TV – 9334598481 – अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं संयुक्त किसान मोर्चा नालंदा के द्वारा तीनों काला कृषि, कानून मजदूर विरोधी कानून एवं बिजली बिल 2020 के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल मैं बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णम डॉ मनोज कुमार सिंह सकलदेव प्रसाद यादव पूर्व मुखिया अर्जुन पासवान किसान नेता महेंद्रi प्रसाद शामिल थे भारी बारिश के बीच भी उक्त नेताओं ने अस्पताल चौराहा से चलकर बैनर के साथ नारे लगाते समाहरणालय पहुंचे तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा नेताओं ने बताया कि पूरे देश के अंदर इमरजेंसी जैसे हालात व्याप्त है

चारों तरफ हाहाकार है लूट हत्या बलात्कार अरबों खरबों के बड़े-बड़े घोटाले कोरोना महामारी में बड़े पैमाने पर आम एवं गरीब जनता किसान मजदूर को अपने भगवान भरोसेछोड़ देना लाशों का अंबार लगा देना इलाज के नाम पर धोखाधड़ी यहां तक की अस्पताल में महिलाओं के साथ उनकी अस्मत को भी तार-तार किया जाता रहा लेकिन देश की मोदी सरकार इन तमाम घटनाओं पर चुप है ए वादा किए थे किसानों का आय दोगुना करेंगे अच्छे दिन आएंगे के प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 1500000 रुपए देंगे आतंकवादी का खात्मा होगा महंगाई पर रोक लगाएंगे लेकिन आज पेट्रोल और डीजल सब बेकार है सरसों तेल 200 का वार है नीर ब मोदी विजय माल्या जैसे लोग देश के जनता की गाढ़ी कमाई को लूट करलेकर चले गए ठेला फुटपाथ भेडर्स यूनियन जिला सचिव रामदेव चौधरी एवं समाज सेवी जाहिद अंसारी ने कहा कि आज संविधान को खत्म किया जा रहा है लोकतंत्र खतरे में है देश के किसान का खेती खतरे में है खेती को बचाना देश को बचाना मजदूरों के कानून को हित में लागू करवाना एवं बिजली बिल को वापस कराना जैसे सवालों को लेकर आज किसान संयुक्त मोर्चा ने पूरे देश के अंदर देशव्यापी आंदोलन किया गया और उसी के तहत नालंदा के किसान अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं संयुक्त मोर्चा किसान मोर्चा के बैनर के तले इस आंदोलन को अंजाम दिया तमाम नेताओं ने एक स्वर से मांग किया कि जब तक तीनों काला कृषि कानून वापस नहीं लिया जाएगा मजदूरों का बिल वापस नहीं लिया जाएगा तथा बिजली बिल को समाप्त नहीं किया जाएगा हमारी लड़ाई हमारा आंदोलन निरंतर आगे बढ़ते रहेगा तीनों काला कृषि कानून की वापसी तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी इसके पूर्व उक्त नेताओं ने एक बैठक किया अन कई लोग शामिल थे ।