ख़बरे टी वी – आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के एसएस बालिका उच्च विद्यालय बिहारशरीफ के एनसीसी कैडेट किसको फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत ₹2000 का नगद इनाम 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने दी, इससे जहां सभी छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि वह भी लड़कों से कम नहीं है इंडियन आर्मी में लड़कियों के लिए भी काफी छूट दी गई है हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है….
*देश सेवा में भी लड़कियां बढ़-चढ़कर भाग ले -कर्नल बंसल*
आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के एसएस बालिका उच्च विद्यालय बिहारशरीफ के एनसीसी कैडेट कोमल कुमारी को फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत₹2000 का नगद इनाम 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने दी। आज 38 बिहार बटालियन के प्रांगण में एक सादे समारोह में कोमल के माता पिता की उपस्थिति में कर्नल राजीव बंसल के हाथों पुरस्कार दिया गया पत्रकारों को संबोधित करते हुए कर्नल बंसल ने कहा कि पिछले साल एनसीसी महानिदेशालय दिल्ली के कार्यक्रम फिट इंडिया जिसमें लॉकडाउन के क्रम में बच्चे स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें उसी के आलोक में योगा व्यायाम का क्लिप बनाकर एनसीसी निदेशालय पटना को भेजना था उसी क्रम में हमारे बटालियन के कोमल कुमारी को दूसरे स्थान से सम्मानित किया गया और इन्हें ₹2000 का नकद इनाम दिया जा रहा है इससे जहां सभी छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि वह भी लड़कों से कम नहीं है इंडियन आर्मी में लड़कियों के लिए भी काफी छूट दी गई है हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है यह अकेले दुश्मनों के दांत खट्टे कर सकती हैं। मदर टेरेसा, लक्ष्मीबाई ,पीटी उषा, कल्पना चावला, गीता फोगाट, साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा, कर्णम मल्लेश्वरी,मिताली राज ऐसे अनगिनत उदाहरण है हम नालंदा बिहार और देश की बेटियों से आग्रह करते हैं वह देश सेवा के लिए डिफेंस सर्विस ज्वाइन करें । इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही, केयरटेकर गीतांजलि कुमारी, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी सूबेदार उमेश कुमार, रेशम लाल थापा, धर्मेंद्र भारद्वाज, शाहनवाज खान, हवलदार रमेश आले, लिपिक विजय शंकर सचिन कुमार सतीश कुमार रवि रंजन सिंह टुनटुन कुमार हवलदार अनिल थापा हवलदार सुशील कुमार आदि लोग उपस्थित थे