November 24, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के गाँव- गाँव घूमकर ज़िले में वोटर जागरुकता अभियान चला रहे स्वीप आइकॉन…

गाँव- गाँव घूमकर ज़िले में वोटर जागरुकता अभियान चला रहे स्वीप आइकॉन

Khabre Tv – 9334598481- अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट – बिहारशरीफ़ ( नालंदा ) पंचायत चुनाव को लेकर आम मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने बुधवार को भी ज़िले के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाया. इसी कड़ी में नगरनौसा स्थित कछियावाँ में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को वोट के महत्व से अवगत कराया वहीं अन्य जगहों पर जागरुकता संकल्प सभा का आयोजन कर युवा एवं महिला वोटरों को संकल्प दिलाया गया . कार्यक्रम में शामिल मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए आइकॉन डा. मानव ने कहा कि वोट की ताक़त से ही ग्रामीण क्षेत्र की तक़दीर बदली जा सकती है. एक – एक वोट क़ीमती होता है इसलिए सबको सचेत रहना चाहिए . गाँव का नेता ऐसा न हो जो जीतने के बाद नज़र नहीं आए.

स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही अपना बहुमूल्य वोट दें और सबको इसके लिए प्रेरित भी करें . उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से कहा कि लोभ – लालच, जातिवाद, भाई भतीजावाद जैसी बुराइयों से निजात पाना जरुरी है. ये सभी गाँव के सर्वांगीण विकास में सबसे बड़ी बाधा है . इस दौरान कई मतदाताओं ने पंचायत चुनाव में ईवीएम , मतपत्र आदि को लेकर कुछ सवाल भी किए जिसका जवाब बारी बारी से सबको दिया गया. इसी प्रकार अन्य कई गाँवों में भी जन सम्पर्क अभियान के तहत ग्रामीण मतदाताओं ने स्वच्छ छवि वाले को ही मतदान करने का सामूहिक संकल्प लिया. कार्यक्रम में शिक्षाविद राज किशोर प्रसाद समेत कई समाजसेवियों ने भी सराहनीय भूमिका निभाई तथा स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को मतदान करने की अपील की.

Other Important News